New Maruti Dzire launched in India; prices start at Rs. 6.79 lakh

New Maruti Dzire 2024 Price: मारुति में 6.79 लाख रुपए में लॉन्च की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली नई डिजायर, माइलेज सुनकर बाइक को कह देंगे अलविदा

New Maruti Dzire 2024 Price: मारुति में 6.79 लाख रुपए में लॉन्च की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली नई डिजायर, माइलेज सुनकर बाइक को कह देंगे अलविदा

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 01:29 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 1:29 pm IST

नई दिल्ली: New Maruti Dzire 2024 Price देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने आज Maruti Dzire फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। फोर्थ जेनरेशन Dzire में कंपनी ने कई अहम बदलाव किए हैं जो ग्राहकों को बेहद पसंद आएगा। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसे 6.79 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइज में लॉन्च किया है। नई डिजायर को कंपनी ने कुल चार वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi Plus में लॉन्च किया है।

Read More: Marriage Law Latest News: अब 9 साल की लड़कियों से शादी कर सकेंगे पुरुष! विवाह कानून में संशोधन करने की तैयारी में है इस देश की सरकार

New Maruti Dzire 2024 Price मिली जानकारी के अनुसार नए डिजायर में ग्राहकों को चार अलग—अलग वेरिएंट के साथ—साथ 7 कलर का भी ऑप्शन दिया है। इनमें गैलेंट रेड, अल्लुरिंग ब्लू, नटमेग ब्राउन, ब्लूइश ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर सहित 7 कलर में गाड़ी लॉन्च की गई है। इस कार की आधिकारिक बुकिंग शुरू की जा चुकी है, जिसे 11,000 रुपए। में बुक किया जा सकता है।

नई डिजायर की बात करें तो कंपनी ने बॉडी के साथ—साथ इंटिरियर में भी कई अहम बदलाव किए हैं। पहले जहां कॉर्नर पर राउंड शेप देखने को मिलता था उसे शार्प एज़ में बदल दिया गया है। नए फ्रंट ग्रिल, रेक्टेंगुलर और शार्प LED हेडलैंप, नए डिज़ाइन के फॉग लैंप हाउजिंग, चंकी ग्लॉस ब्लैक ट्रिम इस कार को और आकर्षक बना रहे हैं।

पिछले हिस्से में टेल लैंप में वाई-शेप की LED लाइटिंग की गई है। टेलगेट पर क्रोम स्ट्रिप दिया गया है जो दोनों सिरों को जोड़ती नज़र आ रही है। बूट-लिड में स्पॉइलर जैसा उभार है, जबकि रियर बम्पर में कुछ कंटूरिंग एलिमेंट को शामिल किया गया हैं। टॉप मॉडल में डायमंड-कट एलॉय व्हील दिया गया है। कुल मिलाकर शार्प स्टायलिंग एलिमेंट्स के चलते ये कार मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर और मेच्योर नज़र आ रही है।

Read More: Aryan Bangar Sex Change: Team India के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने कराया सेक्स चेंज, ‘आर्यन’ से बन गया ‘अनाया’, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

New Maruti Dzire 2024 Specifications कितनी दमदार है नई मारुति डिजायर

इस कार में स्विफ्ट वाला 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर ‘Z’ सीरीज इंजन मिलता है। ये इंजन 81.58 PS की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये नया इंजन पिछले मॉडल की तुलना में ज्याद फाइन है। नई डिजायर को कंपनी फिटेड CNG किट के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

New Maruti Dzire 2024 Mileage नई मारुति डिजायर में कितना माइलेज

कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वेरिएंट 24.79 किमी, ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.71 किमी और CNG वेरिएंट 33.73 किमी तक माइलेज देंगे। 15 इंच के टायर पर दौड़ने वाली इस सेडान कार में कंपनी 37 लीटर पेट्रोल और 55 लीटर का सीएनजी टैंक दे रही है। आगे के पहियों में डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलेगा।

New Maruti Dzire 2024 Features नई मारुति डिजायर का केबिन फीचर्स

नई मारुति डिजायर का केबिन पिछले मॉडल की तुलना में काफी प्रीमियम है। इसमें सनरूफ, 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, ऑटोमेटिक AC, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। केबिन के भीतर स्पेस का भी पूरा ख्याल रखा गया है। दरवाजों में बॉटल-होल्डर, पिछली सीट पर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप-होल्डर दिए जा रहे हैं।

Read More: Today News and LIVE Update 11 November: गद्दारों को बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा… पूर्व सीएम के बेटे का विपक्षियों पर हमला, प्रदेश में गरमाई सियासत 

New Maruti Dzire 2024 Safety Rating कितनी सेफ है नई मारुति डिजायर

ये मारुति सुजुकी की पहली कार है जिसे क्रैश-टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। हाल ही में ग्लोबल NCAP द्वारा इस कार का क्रैश टेस्ट किया गया था, जिसमें नई डिजायर को 5-स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट स्टैण्डर्ड, रियर डिफॉगर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

New Maruti Dzire 2024 Crash Reporting क्या कहती है क्रैश-टेस्ट रिपोर्ट

ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट के दौरान एडल्ट सेफ्टी में इस कार ने कुल 34 अंकों में से 31.24 प्वांट स्कोर किया है। रिपोर्ट के अनुसार फ्रंट क्रैश टेस्ट में चालक और सह-यात्री के सिर को अच्छी सुरक्षा मिलती है। हालांकि टेस्ट के बाद रिपोर्ट में चालक के सीने (Chest) को मार्जिनल सेफ्टी दर्शाया गया है। इसके अलावा आगे बैठने वाले यात्री के घुटने और पैर को पर्याप्त सुरक्षा मिलती है। साइड इम्पैक्ट और साइड पोल टेस्ट में डमी के सिर, छाती, पेट और पेल्विस एरिया की सुरक्षा अच्छी थी। हालांकि चेस्ट एरिया की सेफ्टी मामूली रही है।

Read More: UP Update: कुंभ मेले से पहले पूरा होगा इस नए फोरलेन हाईवे का काम, सड़क किनारे स्थित मंदिरों और भवनों पर चला बुलडोजर, देखें ये वीडियो

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers