नई दिल्ली : Mini Cooper S and Countryman Electric: BMW के स्वामित्व वाली ब्रिटिश ब्रांड मिनी ने भारतीय मार्केट में Mini Cooper S हैचबैक और Countryman इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने Cooper S की शुरआती कीमत 44.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी है। हीं कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक की कीमत 54.90 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. दोनों ही मॉडल को स्लीक डिजाइन दिया गया है।
Mini Cooper S and Countryman Electric: 2024 Cooper S फोर्थ जनरेशन मॉडल है और भारत में केवल 3 डोर वेरिएंट में ही उपलब्ध है। 2024 Cooper S के डिजाइन की बात करें तो इसमें बड़े ऑक्टागोनल फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं, साथ टेल टेल लाइट्स में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इंटीरियर में 9.4 इंच का गोल OLED टचस्क्रीन दिया गया है, जो Samsung के सहयोग से विकसित लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।
Mini Cooper S के परफॉरमेंस की बात करें, तो इसमें 2.0 L का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसकी क्षमता 204 hp और 300 Nm है. साथ ही इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है। Mini का दावा है कि ये गाड़ी 0 से 100 प्रतिघंटे की रफ्तार मात्र 6.6 सेकंड में पकड़ लेती है।
Mini Cooper S and Countryman Electric: मिनी अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट Countryman Electric का एयरोडायनामिक डिजाइन रखा है। साथ ही इसमें 66.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी की रेंज फुल चार्ज पर 462 km है और डीसी फास्ट चार्जर से बैटरी को केवल 29 मिनट में 10-80% तक चार्ज किया जा सकता है। भारतीय वर्जन में सिंगल फ्रंट व्हील ड्राइव ई-मोटर दिया गया है जो 204 PS की पावर पैदा कर सकता है। वहीं अंतराष्ट्रीय मॉडल में डुअल मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है।