Maruti Suzuki Car Price Cut

Maruti Suzuki Car Price Cut: गणेश चतुर्थी से पहले मारुति सुजुकी ने दिया बड़ा तोहफा, इन कारों की कीमतों में की बंपर कटौती, देखें लेटेस्ट रेट

Maruti Suzuki Car Price Cut: गणेश चतुर्थी से पहले मारुति सुजुकी ने दिया बड़ा तोहफा, इन कारों की कीमतों में की बंपर कटौती, देखें लेटेस्ट रेट

Edited By :  
Modified Date: September 2, 2024 / 02:10 PM IST
,
Published Date: September 2, 2024 12:02 pm IST

Maruti Suzuki Car Price Cut: नई दिल्ली। क्या आप भी मारुति सुजुकी के कारों के दीवाने हैं और नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो के चुनिंदा संस्करणों की कीमत में कटौती की है।

Read More: DA hike latest order: सरकारी कर्मचारियों को मिली उम्र भर की खुशियां, महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, खुद राज्य सरकार ने लगाई मुहर 

कीमतों में कितनी हुई कटौती

मोटर वाहन विनिर्माता ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि, एस-प्रेसो एलएक्सआई पेट्रोल की कीमत 2,000 रुपये और ऑल्टो के10 वीएक्सआई पेट्रोल की कीमत 6,500 रुपये घटाई गई है। बता दें कि ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है, जबकि एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी की छोटी कारों (जिसमें ऑल्टो तथा एस-प्रेसो शामिल है) की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 12,209 इकाई थी।

Read More: Compulsory Retirement Teachers:’हिंदू हैं ये, इन्हें नौकरी से निकालो’ सरकारी कर्मचारियों से जबर्दस्ती मांगा गया इस्तीफा, मचा हड़कंप

कटौती से पहले कितनी थी कीमत

बता दें, कटौती के पहले मारुति सुजुकी ऑल्टो Kl0 की कीमत 3.99 लाख से शुरू होती थी और टॉप मॉडल के लिए 5.96 लाख रुपये तक जाती थी। वहीं, मारुति एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती थी और 6.12 लाख रुपये तक जाती थी। ऊपर दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं। मारुति सुजुकी ने जैसे ही ऑल्टो Kl0 और S-Presso के चुनिंदा वैरिएंट की कीमतों में कटौती की, वैसे ही मारुति सुजुकी के शेयर प्राइस में भी हलचल दिखने लगी। कीमत में कटौती के अपडेट के तुरंत बाद स्टॉक में तेजी आई और एनएसई पर इस स्टॉक ने 0.31 प्रतिशत की बढ़त बनाई। मारुति का स्टॉक 12,441.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

जून में भी इन कारों की कीमतों में हुई थी कटौती

बता दें कि मारुति सुजुकी ने जून 2024 में ऑल्टो Kl0 और S-Presso समेत कुछ मॉडलों की कीमतों में कटौती की थी।

मारुति सुजुकी के कारों की प्राइस लिस्ट (Maruti Suzuki Cars Price List)

Maruti Suzuki Swift – Rs.6.49 – 9.59 Lakh
Maruti Suzuki Brezza – Rs.8.34 – 14.14 Lakh
Maruti Suzuki Franx – Rs.7.51 – 13.04 Lakh
Maruti Suzuki Ertiga – Rs.8.69 – 13.03 Lakh
Maruti Suzuki Baleno – Rs.6.66 – 9.83 Lakh
Maruti Suzuki Wagon R – Rs.5.54 – 7.33 Lakh
Maruti Suzuki Dzire – Rs.6.57 – 9.34 Lakh
Maruti Suzuki Alto K10 – Rs.3.99 – 5.96 Lakh
Maruti Suzuki Jimny – Rs.12.74 – 14.95 Lakh
Maruti Suzuki Celerio – Rs.4.99 – 7.04 Lakh
Maruti Suzuki XL6 – Rs.11.61 – 14.77 Lakh
Maruti Suzuki Eeco – Rs.5.32 – 6.58 Lakh
Maruti Suzuki Ignis – Rs.5.49 – 8.06 Lakh
Maruti Suzuki S-Presso – Rs.4.26 – 6.12 Lakh
Maruti Suzuki Ciaz – Rs.9.40 – 12.29 Lakh
Maruti Suzuki Invicto – Rs.25.21 – 28.92 Lakh
Maruti Suzuki Ertiga Tour – Rs.9.75 – 10.70 Lakh
Maruti Suzuki Alto 800 Tour – Rs.4.80 Lakh
Maruti Suzuki Eeco Cargo – Rs.5.42 – 6.74 Lakh
Maruti Suzuki Grand Vitara – Rs.10.99 – 20.09 Lakh
Maruti Suzuki Super Carry – Rs.5.16 – 6.30 Lakh
Maruti Suzuki Swift Dzire Tour – Rs.6.51 – 7.46 Lakh
Maruti Suzuki Wagon R Tour – Rs.5.51 – 6.42 Lakh
Maruti EVX – Rs.22 – 25 Lakh

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers