नई दिल्ली: Mahindra Bolero Neo on Road Price अपने बेहतरीन एसयूवी कारों के चलते ऑटोमोबाइल मार्केट में एकक्षत्र राज करने वाली कंपनी महिंद्रा ने एक और एसयूवी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस एसयूवी को गांव और शहर दोनों क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है। जी हां महिंद्रा ने इसे 9 सीटर क्षमता के साथ लॉन्च किया है। तो चलिए जानते हैं Bolero Neo+ 9 seater SUV में क्या खास है?
Mahindra Bolero Neo on Road Price महिंद्रा की ओर से Bolero Neo+ के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को नौ सीटों (9 seater SUV) के विकल्प के साथ लाया गया है। इस एसयूवी में नौ सीटों के विकल्प के साथ ही दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया जा रहा है। इस एसयूवी में फ्रंट में दो, मिडल में तीन और रियर में चार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सामान रखने के लिए र्प्याप्त जगह मिलती है।
महिंद्रा की नई Bolero Neo+ SUV में प्रीमियम इटालियन इंटीरियर, प्रीमियम फैब्रिक, 22.8 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी, ऑक्स कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, हाइट एडजस्ट ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पावर विंडो, एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, ऑटो डोर लॉक,एक्स शेप बंपर और फ्रंट ग्रिल के साथ क्रोम इंसर्ट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर एम-हॉक डीजल इंजन दिया है। जिसके साथ माइक्रो हाइब्रिड तकनीक को दिया गया है। इस तकनीक के कारण एसयूवी का माइलेज (Bolero Neo Plus Milage) काफी बेहतर हो जाता है। इस इंजन के साथ एसयूवी में छह स्पीड गियरबॉक्स और रियर व्हील ड्राइव को दिया गया है। महिंद्रा Bolero Neo+ 9 सीटों वाली इस एसयूवी (Mahindra 9 seater SUV) को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके पी4 (P4) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपए रखी गई है। जबकि इसके पी10 (P10) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपए है।
Kia Syros Launch In India : Kia ने किया बड़ा…
2 days ago