kia ev9 price in india,kia ev9 range,kia ev9 interior,kia ev9 for sale,kia ev9 release date,kia ev9 india,kia ev9 price usa,kia ev9 review

Kia EV9 Price in India: Tata Curvv EV को टक्कर देने बाजार में आ रही ​Kia EV9! एक बार चार्ज करने दौड़ेगी 400 KM से ज्यादा

Kia EV9 Price in India: Tata Curvv EV को टक्कर देने बाजार में आ रही ​Kia EV9! एक बार चार्ज करने दौड़ेगी 400 KM से ज्यादा

Edited By :   Modified Date:  September 8, 2024 / 11:49 AM IST, Published Date : September 8, 2024/11:49 am IST

नई दिल्ली: Kia EV9 Price in India भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड ताबड़तोड़ बढ़ रही है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए देश की नामी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा ने हाल ही में Tata Curvv EV लॉन्च किया है, जो बाजार में धूम मचा रही है। लॉन्च होते ही Tata Curvv EV ने मार्केट में धूम मचा दिया है और ये कार हाथों हाथ बिक रही है। लेकिन अब Tata Curvv EV को टक्कर देने मार्केट Kia की नई इलेक्ट्रिक कार EV9 जल्द ही लॉन्च होने वाली है।

Read More: Rishi Panchami Ke Upay : ऋषि पंचमी पर करें ये उपाय..खुशियों से भर जाएगा जीवन, सप्तऋषियों का मिलेगा आशीर्वाद

Kia EV9 Price in India मिली जानकारी के अनुसार Kia अगले महीने के पहले हफ्ते में 3 तारीख को अपनी इलेक्ट्रिक कार EV9 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने Kia EV9 की लॉन्चिंग से पहले ही अपनी बेवसाइट में नई गाड़ी को लिस्ट कर​ दिया है। बता दें कि यह भारत में किआ की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार होगी।

Read More: Bus Fares Increased : बस किराए में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, अब 1 KM के सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए, इस वजह से लिया गया फैसला

Kia ने सोशल मीडिया पर जो टीजर क्लिप जारी की है, उसमें समुद्र और ब्लू स्काई देखे जा सकते हैं। यह अपकमिंग कार के ब्लू कलर की तरफ इशारा करते हैं। नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की छत पर नजर करें तो टू-पार्ट पैनोरमिक सनरूफ दिखेगी। इंडियन मार्केट में इस कार का सबसे महंगा वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में ये इलेक्ट्रिक कार पहले से बिक रही है।

Read More: Japan Prince Hisahito: 40 साल बाद इस शाही परिवार का कोई लड़का हुआ 18 साल का, प्रिंस हिसाहितो के जन्मदिन पर जश्न जैसा माहौल

एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर चलेगी Kia EV9

भारत में लॉन्च होने से पहले विदेशों में लॉन्च हो चुकी है। अगर Kia EV9 की परफॉर्मेंंस की बात करें तो इसकी रेंज 434 किलोमीटर की है। यानि एक बार चार्ज करने पर Kia EV9 में 434 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। ऐसे में ये माना जा सकता है कि Kia EV9 भारत में भी ऐसे ही परफॉर्म कर सकती है। इसके साथ ही ये कार 350 kW DC फास्ट चार्जिंग से यह कार 24 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज हो सकती है।

Read More: Aniruddhacharya Controversial Statement : कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान से हो गया बखेड़ा खड़ा..भगवान शिव और श्रीकृष्ण को लेकर दिया विवादित बयान, भड़क उठे मथुरा के संत 

Kia EV9: फीचर्स और कीमत

EV9 महज 5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक कार में लेवल-3 ADAS की सपोर्ट दी गई है, जिसमें ब्लाइंट स्पॉट डिटेक्शन के साथ 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग कॉलिजन एवॉइडेंस, लेन ड्राइविंग एड्स और नेविगेशन-बेस्ड क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। किआ यूएस की वेबसाइट पर EV9 AWD GT-Line की कीमत 73,900 डॉलर, यानी लगभग 62.07 लाख रुपए है। हालांकि, भारत के लिए इसकी सही कीमत का ऐलान 3 अक्टूबर को लॉन्च के दौरान किया जाएगा।

Read More: Live in Relationship Guidelines in Hindi: लिव इन में रहने वाले कपल्स के लिए गाइडलाइन जारी, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए निर्देश

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kia India (@kiaind)

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो