नई दिल्ली। KIA की 7 सीटर MPV कार Kia Carens की तस्वीरें सामने आ गई हैं। Kia India ने इंडियन मार्केट में अपनी चौथी और पहली 7-सीटर एसयूवी Kia Carens की पहली झलक दिखाईँ। ये इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर था।
कंपनी का दावा है कि उसकी ये SUV मार्केट में रिक्रिएशनल व्हीकल का नया सेगमेंट बनाएगी। कंपनी ने इस कार को कई फीचर्स से लोडेड बनाया है, साथ ही इंडियन मार्केट में ये उसकी पहली 3-रो वाली 7-सीटर कार होगी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
कंपनी ने नई Kia Carens को ‘अपोजिट्स यूनाइटेड’ फिलोसॉफी पर तैयार किया है। इसके बारे में कंपनी का कहना है कि इस का का डिजाइन दो विरोधाभासों के साथ रहने को दिखाता है। इसे ‘बोल्ड फॉर नेचर, ‘जॉय फॉर रीजन’, ‘पावर टू प्रोग्रेस’, ‘टेक्नोलॉजी फॉर लाइफ’ और ‘टेंशन फॉर सेरेनिटी’ जैसी थीम पर डिजाइन किया गया है।
कंपनी ने इस एसयूवी का नाम किआ कारेन्स रखने के पीछे की वजह भी बताई। कंपनी का कहना है कि ये ‘कार’ और ‘रेनेसां’जैसे दो शब्दों से मिलकर बना है और कंपनी को भरोसा है कि फीचरों से भरपूर ये कार इंडियन मार्केट में एक नया अध्याय शुरू करेगी।
पढ़ें- देश में कोरोना के 7,974 नए केस.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हुई
इसके अलावा इसमें फीचर्स के तौर पर 10।25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, अगली पीढ़ी के कनेक्टेड फीचर्स, 64 कलर की एंबियंस लाइटिंग, बोस के 8 स्पीकर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, मल्टी ड्राइव मोड, स्काईलाइट सनरूफ भी मिलेंगे।
इंडियन ऑटो मार्केट में कारों के माइलेज के साथ-साथ सेफ्टी भी अब एक इंपोर्टेंट फैक्टर बनता जा रहा है। Kia Carens में सेफ्टी का स्पेशल ध्यान रखा गया है। कंपनी का दावा है कि इस कार के साथ देश में ग्राहकों को पहली बार Hi-Secure Safety Package मिलेगा। ये कार के सभी मॉडल और ट्रिम्स में स्टैंडर्ड के तौर पर आएगा। कार में 6 एयरबैग हैं जो इसे देश की सबसे सुरक्षित कार बनाते हैं।
Car Price Hike From 1st January : आज से महंगी…
2 weeks ago