Hyundai Creta in lowest price

OMG… 8 लाख से भी कम में मिल रही Hyundai Creta! रोड टैक्स से भी मिलेगा छुटकारा

OMG... 8 लाख से भी कम में मिल रही Hyundai Creta! रोड टैक्स से भी मिलेगा छुटकारा

Edited By :  
Modified Date: April 10, 2023 / 06:19 PM IST
,
Published Date: April 10, 2023 6:19 pm IST

नई दिल्ली। Hyundai Creta in 8 lakh only lowest price : कार लवर्स के लिए भारत में एक से बढ़कर एक कारें हैं। इन सभी कारों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से हुंडई की क्रेटा की डिमांड सबसे ज्यादा है। हुंडई क्रेटा काफी पॉपुलर एसयूवी है और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट मेल लीडर है। भारत में नई क्रेटा की डिमांड तो है ही, इसके साथ ही पुरानी हुंडई क्रेटा की भी जमकर डिमांड है। सेकंड हैंड कार मार्केट में क्रेटा की अच्छी वैल्यू है। ऐसे में अगर आप भी हुंडई क्रेटा खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है।

Read More : शिक्षकों को मिलेगा आकर्षक वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा, शिक्षामंत्री ने किया ऐलान

दरअसल, सेकंड हैंड क्रेटा कार की मार्केट में अच्छी वैल्यू है। कुछ पुरानी क्रेटा एसयूवी को कोर्स24 की वेबसाइट पर लिस्टेड देखा है। इनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। पुरानी कार खरीदने का एक फायदा यह भी होता है कि आपको इसमें रोड टैक्स नहीं भरना होता क्योंकि वह तभी भरा जा चुका होता है, जब गाड़ी पहली बार रजिस्टर होती है। ऐसे में सेकंड हैंड कार खरीदना आपके लिए अच्छा हो सकता है।

Read More : कभी क्रिकेट खेलने पर पिता ने जड़ा था तमाचा, आज ‘सिक्सर किंग’ बन गए रिंकू सिंह, जानिए कैसे

Hyundai Creta in lowest price

  • यहां लिस्टेड एक 2015 Hyundai Creta 1.6 SX (O) CRDI MANUAL कुल 56,461 km चली हुई है। इसके लिए 7,65,000 रुपये कीमत मांगी गई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इसमें डीजल इंजन है। एसयूवी फर्स्ट ओनर है। इसका नंबर DL-8C से शुरू है।
  • एक 2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL कुल 28,025 km चली हुई है। इसके लिए 7,91,000 रुपये कीमत मांगी गई है। इसमें पेट्रोल इंजन है। एसयूवी फर्स्ट ओनर है। इसका नंबर UP-32 से शुरू है।
  • एक 2016 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL कुल 65,531 km चली हुई है। इसके लिए 8,18,000 रुपये कीमत मांगी गई है। इसमें पेट्रोल इंजन है। एसयूवी फर्स्ट ओनर है। इसका नंबर DL-7C से शुरू है।
  • एक 2017 Hyundai Creta 1.4 S PLUS MANUAL कुल 58,830 km चली हुई है। इसके लिए 8,59,000 रुपये कीमत मांगी गई है। इसमें डीजल इंजन है और यह एसयूवी अभी फर्स्ट ओनर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें