Car Cooling Tips: नई दिल्ली। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी का कहर चल रहा है। भारत के ज्यादातर राज्यों में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। मई के महीने में ही कुछ राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में घर में रहना ही सबसे सुरक्षित है।
लेकिन कई लोगों को घर से बाहर निकलना मजबूरी हो जाती है। खासकर फिल्ड में काम करने वालों को गर्मी झेलना पड़ता है। चाहे वो कार में ही क्यों न हो। भले ही कारें एयर कंडीशनर (एसी) के साथ आती हों, लेकिन गर्मी इतनी ज्यादा है कि कार का एसी भी कई बार गर्मी से निपटने में नाकाम हो जाता है। ऐसे आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जो गर्मियों के मौसम में आपकी कार को ठंडा रखने में मदद कर सकती है।
रेडिएटर में कूलेंट की कमी होने की स्थिति में इंजन आमतौर पर जल्दी गर्म हो जाते हैं। ऐसे में बोनट से धुआं निकल सकता है।इंजन के ज़्यादा गरम होने से केबिन के अंदर भी गर्मी बढ़ जाती है। गर्मी से पहले कूलेंट की जांच करना और अगर जरूरी हो तो कूलेंट फुल करा लेना चाहिए।
सबसे पहले तो आप अपनी कार के एसी को जरूर चेक करें। क्या वह सही से काम कर रहा है या नहीं। अगर ऐसी ठीक से काम नहीं कर रहा है तो एक बार उसका कूलेंट बदलकर देख लें।
कार के केबिन को गर्म होने से बचाने के लिए कार की खिड़कियों को थोड़ा नीचे रखें, जिससे केबिन से हवा गुजर सके और अंदर का तापमान सामान्य हो सके।
Read more: गर्मियों में ये फल करें अपने डाइट में शामिल, कभी नहीं होगी ब्लॉकेज की समस्या…
गर्मी में कार की पार्किंग के लिए एक छायादार जगह खोजना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, फिर भी, यदि संभव हो तो, कार को छाया में पार्क करने का प्रयास करें, जिससे केबिन के अंदर तापमान थोड़ा कम हो सके।
Car Cooling Tips: बच्चों या जानवरों को कभी भी खड़ी कार के अंदर अकेले न छोड़ें। खड़ी कार के अंदर तापमान बहुत तेजी से बढ़ सकता है।
Car Price Hike From 1st January : 1 जनवरी से…
2 weeks ago