bs4 petrol cars bs4 diesel cars bs4 diesel cars in india

परिवहन विभाग ने दी BS4 वाहनों को जब्त करने की चेतावनी, औने-पौने दाम पर कबाड़ियों को बेच रहे मालिक

पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद से कबाड़ियों के पास BS4 गाड़ियों की भरमार हो गई है! bs4 petrol cars

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
Published Date: November 13, 2022 1:02 pm IST

जालंधर: bs4 petrol cars वायु प्रदुषण पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग हर संभव कोशिश कर रही है। इसी प्रयास के तहत परिवहन विभाग ने पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद से कबाड़ियों के पास BS4 गाड़ियों की भरमार हो गई है। वहीं, लोग अब BS4 वाहनों को औने-पौने दाम पर बेच रहे हैं। कबाड़ी अब इन गाड़ियों के पार्ट्स अलग-अलग करके बेच रहे हैं।

Read More: India news today in hindi 13 November: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कंबोडिया में 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया

bs4 petrol cars मिली जानकारी के अनुसार केवल शहर ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग बीएस-4 कारें बेचने के लिए आ रहे हैं। अधिक प्रदूषण का कारण बन रही बीएस-4 कारों के संचालन पर 30 मार्च 2020 से हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है।

Read More: दुर्ग से माना एयरपोर्ट तक सिटी बस सेवा आज से शुरू, विरोध के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, जानें रूट 

बावजूद इसके परिवहन विभाग में तैनात कर्मचारी, अधिकारी तथा एजेंटों की मिलीभगत के चलते अंदरखाते इन वाहनों का पंजीकरण किया जाता रहा। मामला सामने आने के बाद परिवहन विभाग द्वारा करवाई गई जांच में 5106 वाहन ऐसे सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनका पंजीकरण नियमों के विपरीत किया गया है। इसके बाद से लेकर 30 मार्च 2020 के बाद पंजीकरण किए गए बीएस-4 कारों के मालिकों में हड़कंप मच गया है।

Read More: 7th Pay Commission Latest News : इस प्रदेश की सरकार का बड़ा फैसला! लाखों कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ, सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी

कबाड़ में वाहन खरीदने वाले व्यापारी बताते हैं कि गाड़ी के इंजन से लेकर दरवाजे तथा डिग्गी से लेकर टायर व रिम तक के अलग-अलग मूल्य स्थिति के मुताबिक निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहन बेचने वाले चेसी पर अंकित नंबर खुद ही रिमूव करके ला रहे हैं।

Read More: यहां शादी के दौरान दुल्हन के साथ ऐसा काम करते है दूल्हे के दोस्त, फिर फेरे लेने की दी जाती है अनुमति 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers