OLA Electric Car Specifications

‘मेड इन इंडिया’ कार का स्टाइलिश लुक आया सामने, शानदार डिजाइन के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ola electric car features ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ भारतीय बाजार में सनसनी मचा दी थी। डिजाइन का पेटेंट लीक हो गया...

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2023 / 01:26 PM IST
,
Published Date: June 20, 2023 1:26 pm IST

OLA Electric Car Specifications: नई दिल्ली। ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ भारतीय बाजार में सनसनी मचा दी थी। कंपनी ने अपने स्कूटर्स के दम पर इंडियन मार्केट में बड़ा कस्टमर बेस तैयार कर लिया है। स्कूटर के बाद ओला कार की भी खूब चर्चा हुई। अब इस कार की डिजाइन का पेटेंट लीक हो गया है। हालांकि, कार की जो इमेज नजर आई है वह कॉन्सेप्ट मॉडल है।

Read more: छुट्टी पर घर गए सहायक आरक्षक की दर्दनाक मौत, जताई जा रही ऐसी आशंका 

टीजर लॉन्च से बिल्कुल दिखती है ये इलेक्ट्रिक कार

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक कार की जो फोटो सामने आई है, उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिलहाल कॉन्सेप्ट स्टेज पर ही है। फोटो में दिख रहा मॉडल प्रोडक्शन रेडी मॉडल नहीं है। हालांकि, OLA ने इस कार का ऐलान करते समय इसका एक टीजर लॉन्च किया था। इसमें रेड कलर की कार, कार की शार्प लाइंस और OLA की बैजिंग को दिखाया गया था। हालांकि, अब जो फोटो सामने आई है वह टीजर वाली कार से काफी अलग दिख रही है।

शानदार फीचर्स

OLA Electric Car Specifications:ओला की इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन पर पहली नज़र में टेस्ला मॉडल एस और मॉडल 3 से काफी मिलती जुलती नजर आती है। कार में हेडलैम्प का इस्तेमाल बंपर के ठीक ऊपर किया गया है। कार मे स्लीक, हॉरिजॉन्टल ब्लॉक्स दिए गए हैं। इन हेडलैम्प्स को LED बार से कनेक्ट किया गया है।

Read more: कांग्रेस उपाध्यक्ष के बिगड़े बोल, सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा को बताया मुर्गा और मच्छर… 

कार में बड़े व्हील बेस का इस्तेमाल किया गया है जिससे कार में बड़ी लंबी रेंज के लिए बड़ी बैटरी फिट की जा सके। बाकी ईवी की तरह ही इसमें ग्रिल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह एक ट्रडिशनल सेडान सिल्हूट है जिसमें पीछे की तरफ एक कूपे डिजाइन वाली छत का इस्तेमाल किया गया है। कार में राउंड और स्मूद बॉडी पैनल्स का इस्तेमाल किया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers