नई दिल्ली: Buy Honda Cars नए साल की शुरुआत के साथ ही जहां कई कार निर्माता कंपनियों ने वाहनों के दाम में बढ़ोतरी की है तो वहीं दूसरी ओर नामी कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी गाड़ियों पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दे रही है।
Read More: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के PSO की आत्महत्या का मामला, इन 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
Buy Honda Cars मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का ये ऑफर New Honda Amaze, Honda City, Honda WR-V और New Honda Jazz जैसे बेस्ट सेलिंग मॉडल्स पर है। कंपनी की इस छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कार्पोरेट बेनिफिट्स और लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं। होंडा की कारों पर यह ऑफर 31 जनवरी 2022 तक लागू है।
होंडा अमेज (New Honda Amaze)
नई होंडा अमेज के सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपए के ऑफर रहे हैं। इसमें 4,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट, 5,000 रुपए के लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपए के होंडा कार एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Read More: छत्तीसगढ़ में आज 2400 नए मरीजों की पुष्टि, अकेले रायपुर में मिले 700 से अधिक संक्रमित
होंडा सिटी (Honda City – 5th Generation)
5th जेनरेशन के सभी वेरिएंट्स पर 35,596 रुपए तक का ऑफर है। इसमें 10,000 रुपए तक की कैश छूट या 10,596 रुपए तक की फ्री (एफओसी) एक्सेसरीज शामिल हैं। इसके अलावा, कस्टमर कार एक्सचेंज पर 5,000 रुपए की छूट, 5,000 रुपए के लॉयल्टी बोनस, 8000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 7,000 रुपए के कार एक्सचेंज बोनस का बेनेफिट शामिल है।
होंडा सिटी (Honda City – 4th Generation)
होंडा सिटी – 4th जेनरेशन के सभी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपए तक का बेनेफिट मिल रहा है। इसमें 5,000 रुपए के लॉयल्टी बोनस, 8,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 7,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
होंडा डब्लूआर-वी (New Honda WR-V)
होंडा डब्लूआर-वी वेरिएंट के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 26,000 रुपए तक का ऑफर मिल रहा है. इसमें कार एक्सचें पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट, 5000 का लॉयल्टी बोनस, 7,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Read More: मध्यप्रदेश में आज 1033 नए कोरोना मरीज मिले, 3 लाख 14 हज़ार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन
न्यू होंडा जैज (New Honda Jazz)
नई होंडा जैज के पेट्रोल वैरिएंट पर 33,147 रुपए तक का ऑफर मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपए तक की कैश छूट या 12,147 रुपए तक की एफओसी एक्सेसरीज शामिल हैं। इसके अलावा, खरीदार कार एक्सचेंज पर 5,000 रुपए की छूट, 5,000 रुपए के लॉयल्टी बोनस, 7,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।
Read More: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
Welcome to 2022! Begin the new year with your dream Honda and enjoy exciting benefits up to ₹35 596*. Explore the offers now! Learn more: https://t.co/hBLEmeTXM5 pic.twitter.com/fG7KF762tb
— Honda Car India (@HondaCarIndia) January 3, 2022