MG Comet EV Bookings Open

देश की सबसे सस्ती Electric Car की बुकिंग हुई शुरू, पहले 5 हजार ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा

MG Comet EV Bookings Open: MG की Comet EV की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव 27 अप्रैल 2023 से ही शुरू की गई थी।

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2023 / 03:04 PM IST
,
Published Date: May 15, 2023 3:03 pm IST

नई दिल्ली : MG Comet EV Bookings Open: MG की Comet EV की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव 27 अप्रैल 2023 से ही शुरू की गई थी। इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी इसी महीने के आखिर तक शुरू कर दी जाएगी। कॉमेट के साथ कंपनी शहरी खरीदारों को लक्षित करना चाहती है। इस टू-डोर ईवी को तीन वेरिएंट- पेस, प्ले और प्लश में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 7.78 लाख रुपये, 9.28 लाख रुपये और 9.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम)है। यह कीमतें शुरुआती 5,000 ग्राहकों के लिए हैं। बाद में कीमतों में बढ़ोतरी संभव है।

यह भी पढ़ें : शराब से मौत का मामला: पुलिस ने शराब दुकानदार को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी 

MG Comet EV Bookings Open: नई MG Comet EV में 17.3kWh बैटरी पैक और 42bhp/110Nm जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। बैटरी पैक IP67-रेटेड है और 230km की ARAI-प्रमाणित रेंज ऑफर करता है। कंपनी EV को 3.3kW चार्जर के साथ पेश कर रही है, जो इसे फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लेता है। कॉमेट ईवी के लिए बैटरी पैक टाटा ऑटोकॉम्प से लिया गया है। एमजी का कहना है कि इसकी रनिंग कॉस्ट 519 रुपये प्रति माह है।

यह भी पढ़ें : CM की कुर्सी कर रही प्रदेश के नए मुखिया का इंतजार…! कब लगेगी कर्नाटक मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर? 

MG Comet EV Bookings Open: MG कॉमेट EV बहुत कॉम्पैक्ट है, इसकी लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है। इसका व्हीलबेस 2010 मिमी का है। इस छोटी इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर काफी प्रीमियम लगता है। इसमें डुअल 10.25 इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, कीलेस एंट्री, तीन यूएसबी पोर्ट, आईपॉड-स्टाइल स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 55 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और फ्रंट सीट्स के बीच में रोटरी ड्राइव सेलेक्टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल ने भाटापारा विधानसभा क्षेत्र को दी 128 करोड़ 54 लाख रुपए की सौगात, खुशी से खिल उठे क्षेत्रवासियों के चेहरे… 

MG Comet EV Bookings Open: सेफ्टी की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह पांच कलर ऑप्शन में आती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers