नई दिल्ली : OLA New Electric Scooters : इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओला ने अपना पहला B2B ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। ओला ने ये शानदार स्कूटर दो वेरिएंट्स Gig और Gig+ में मार्केट में पेश किया है। इन दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत 50 हजार रुपए से भी कम है। इस ईवी को कॉमर्शियल टू-व्हीलर के तौर पर डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर में एक लंबी सीट दी गई है, जिस पर एक शख्स आसानी से बैठ सकता है और इसके साथ ही अपने साथ वे एक बड़े समान को भी ले जा सकता है।
OLA New Electric Scooters : बात करें ओला Gig की तो इसमें में 250 वाट की मोटर लगी है, जिससे स्कूटर को 25 kmph की टॉप-स्पीड तक दौड़ाया जा सकता है। इसका मतलब ये है कि इस स्कूटर को चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की भी जरूरत नहीं है। ओला का ये ईवी Yulu मॉडल्स को कड़ी टक्कर दे सकता है, जिन्हें आजकल बड़े-बड़े शहरों में लोग घूमने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
वहीं इस स्कूटर के दूसरे वेरिएंट ओला Gig+ के बारे में सामने आई जानकारी के अनुसार Gig+ ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस ईवी में 1.5 kW की मोटर लगी है, जिससे इस स्कूटर को 45 kmph की स्पीड तक दौड़ाया जा सकता है। इस स्कूटर को सड़क पर उतारने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
OLA New Electric Scooters : ओला के ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सिंगल रिमूवेबल 1.5 kWh के बैटरी पैक के साथ आते हैं, लेकिन अगर आप Gig+ लेते हैं तो आपको दो बैटरी पैक का ऑप्शन भी मिल सकता है। ओला Gig सिंगल बैटरी पैक के साथ 112 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है। वहीं Gig+ सिंगल बैटरी पैक के साथ 81 किलोमीटर की रेंज देगा। अगर आप दो बैटरी पैक के साथ इसे लेते हैं तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ सिंगल चार्जिंग में 157 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।
OLA New Electric Scooters : ओला Gig की शुरुआत एप-बेस्ड एक्सिस के साथ की जा सकती है। कंपनी का दावा है कि इन स्कूटर को जल्दी ही चार्ज किया जा सकता है, लेकिन अभी चार्जिंग टाइम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ओला Gig की शुरुआती कीमत 39,999 रुपए और Gig+ की स्टार्टिंग प्राइस 49,999 रुपये है। कंपनी अप्रैल 2025 से इन ईवी को डिलीवर करना शुरू कर सकती है। केवल 500 रुपये में इस स्कूटर के लिए बुकिंग की जा सकती है।