Royal Enfield price today : नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने जनवरी से अपने कुछ मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जिसमें कंपनी की पॉपुलर बाइक्स क्लासिक 350, Meteor 350 और हिमालयन मोटरसाइकिल के नाम शामिल हैं।
पढ़ें- भिलाई के नए मेयर नीरज पाल कोरोना संक्रमित, विधायक देवेंद्र यादव ने खुद को किया आइसोलेट
क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है, कंपनी ने इसके पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमतों में सबसे कम बढ़ोतरी की है। क्लासिक 350 रेंज की बाइक्स की कीमत वेरिएंट के आधार पर बढ़ाई गई है।
पढ़ें- फेसबुक पर LIVE सुसाइड.. बेटे संग पति-पत्नी ने लगाई फांसी, जानिए परिवार ने आखिर क्यों उठाया ये कदम
बढ़ाई गई कीमतें- फायरबॉल रेंज 2,511 रुपये
फायरबॉल रेंज- 2.01 लाख से लेकर 2.03 लाख (एक्स-शोरुम) तक
Meteor 350 की स्टेलर रेंज
बढ़ाई गई कीमतें- 2601
नई कीमतें- 2.07 लाख रुपये से लेकर 2.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
पढ़ें- ओमिक्रॉन वैरिएंट्स की होगी जल्द छुट्टी! ‘सुरक्षा कवच’ वैज्ञानिकों ने खोज निकाला.. जानिए
बढ़ाई गई कीमतें- 2,752 रुपये
नई कीमतें- 2.17 लाख से लेकर 2.19 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Meteor 350 लाइनअप के Supernova मॉडल पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है, जहां इसके सभी वेरिएंट पर 2,752 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
पढ़ें- ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, अचूक मारक क्षमता.. एकदम सटीक बैठा निशाना
रॉयल एनफील्ड हिमालयन
रॉयल एनफील्ड की हिमालयन रेंज में सबसे अधिक कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
नई कीमतें-
रॉयल एनफील्ड हिमालयन ग्रे और सिल्वर- 2.14 लाख (एक्स-शोरूम)
रॉयल एनफील्ड हिमालयन ब्लैक और ग्रीन- 2.22 लाख (एक्स-शोरूम)
रॉयल एनफील्ड की इन बाइक्स की कीमत पहले जैसी
इन तीन रेंज की मोटरसाइकिलों के अलावा रॉयल एनफील्ड तीन अन्य मॉडल बेचती है, जिसमें रॉयल एनफील्ड Interceptor, Continental GT और Bullet के नाम शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने इनके दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।