Okaya Ferrato Disruptor Electric Bike: नई दिल्ली। देश और दुनिया में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल का धूम देखने को मिल रही है। बाइक हो या फिर कार ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल ही खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड ओकाया की, जिसने भारत में अपनी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक Ferrato Disruptor को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 1.40 लाख रुपये है।
फुल चार्ज में 129 KM का रेंज
बता दें कि यह एक फुल फेयरिंग के साथ आने वाली स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिखती है। कंपनी ने इसमें 4 Kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसे पूरी तरह चार्ज होने में काफी कम समय लगता है। वहीं, इस ई-बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। फुल चार्ज करने पर 129 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
25 पैसे में चलेगी एक किलोमीटर
ओकाया का दावा है कि इलेक्ट्रिक बाइक 25 पैसे में 1 किलोमीटर चलेगी और फुल चार्ज पर 129km की रेंज मिलेगी। इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने का खर्च महज 32 रुपये है। यानी केवल 32 रुपये में इसे 129 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
3 साल/30,000 किलोमीटर की वारंटी
कंपनी इस ई-बाइक पर 3 साल/30,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। वहीं, कंपनी पहले 1000 ग्राहकों को केवल 500 रुपये में बाइक की बुकिंग करने का ऑफर दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने इस नई ई-बाइक को लॉन्च करने के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि, इसकी डिलीवरी 90 दिन बाद शुरू की जाएगी।
Okaya Ferrato Disruptor के फीचर्स
Kia Syros Launch In India : Kia ने किया बड़ा…
3 days ago