Okaya Ferrato Disruptor Electric Bike: मात्र 25 पैसे में 1 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, स्पोर्टी लुक बना देगा दीवाना, देखें फीचर्स और कीमत |Okaya Ferrato Disruptor Electric Bike

Okaya Ferrato Disruptor Electric Bike: मात्र 25 पैसे में 1 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, स्पोर्टी लुक बना देगा दीवाना, देखें फीचर्स और कीमत

Okaya Ferrato Disruptor Electric Bike: मात्र 25 पैसे में 1 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, स्पोर्टी लुक बना देगा दीवाना, देखें फीचर्स और कीमत

Edited By :  
Modified Date: May 4, 2024 / 02:18 PM IST
,
Published Date: May 4, 2024 2:14 pm IST

Okaya Ferrato Disruptor Electric Bike: नई दिल्ली। देश और दुनिया में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल का धूम देखने को मिल रही है। बाइक हो या फिर कार ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल ही खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड ओकाया की, जिसने भारत में अपनी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक Ferrato Disruptor को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 1.40 लाख रुपये है।

Read more: Bajaj CNG Bike : दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च करेगी बजाज, इस दिन बाजार में देगी दस्तक

फुल चार्ज में 129 KM का रेंज

बता दें कि यह एक फुल फेयरिंग के साथ आने वाली स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिखती है। कंपनी ने इसमें 4 Kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसे पूरी तरह चार्ज होने में काफी कम समय लगता है। वहीं, इस ई-बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। फुल चार्ज करने पर 129 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

25 पैसे में चलेगी एक किलोमीटर

ओकाया का दावा है कि इलेक्ट्रिक बाइक 25 पैसे में 1 किलोमीटर चलेगी और फुल चार्ज पर 129km की रेंज मिलेगी। इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने का खर्च महज 32 रुपये है। यानी केवल 32 रुपये में इसे 129 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Read more: Cyber ​​Crime Helpline Number: YouTube Videos लाइक करते ही अकाउंट से पार हुए 2.7 करोड़ रुपए, इस नंबर पर किया कॉल, वापस मिल गए पैसे 

3 साल/30,000 किलोमीटर की वारंटी

कंपनी इस ई-बाइक पर 3 साल/30,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। वहीं, कंपनी पहले 1000 ग्राहकों को केवल 500 रुपये में बाइक की बुकिंग करने का ऑफर दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने इस नई ई-बाइक को लॉन्च करने के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि, इसकी डिलीवरी 90 दिन बाद शुरू की जाएगी।

Okaya Ferrato Disruptor के फीचर्स

  1. ओकाया फेराटो डिसरप्टर के फीचर्स की बात करें तो इसके दोनों पहियों पर ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
  2. ई-बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक यूनिट दी गई है।
  3. बाइक का मस्कुलर टैंक बाइक को स्टाइलिश बनाता है।
  4. इस ई-बाइक में तीन राइडिंग मोड – ईको, सिटी और स्पोर्ट्स दिए गए हैं।
  5. इस बाइक में लगी बैटरी 270 डिग्री के तापमान पर भी काम कर सकती है।
  6. इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, अलॉय व्हील्स और डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो