नई दिल्ली: Bajaj Pulsar NS400Z Price अपनी शानदार बाइक्स की बदौलत भारतीय बाजाार में पैठ बनाने वाली बजाज कंपनी ने आज पल्सर का एक और नया अवतार पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक को पॉवरफूल इंजन और दमदार लुक के साथ लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि ये बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हिमालयन के साथ ही हार्ली डेविडसन एक्स440 और याजा-येजदी को टक्कर देगी। तो चलिए जानते हैं क्या है Bajaj Pulsar NS400Z की खासियत।
मिली जानकारी के अनुसार बजाज कंपनी ने Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत 1.85 लाख रुपए रखी है। अगर बात करें दाम की ही तो Bajaj Pulsar NS400Z रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हिमालय के मुकाबले बेहद सस्ती है। इस बाइक को रेड, ब्लैक, वाइट और ग्रे जैसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। पल्सर एनएस400जी की आज 3 मई से 5000 रुपए टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू हो गई है और अगले महीने, यानी जून में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
Read More: Health Tips : सुबह उठते ही भूल से भी न पीएं कॉफी, वरना झेलनी पड़ सकती है ये परेशानियां…
बजाज पल्सर एनएस400जी के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्लोटिंग पैनल डिजाइन दिया गया है, जो कि देखने में काफी आकर्षक है। नेकेड स्ट्रीट सेगमेंट की इस मोटरसाइकल में एलईडी हेडलैंप, टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स के साथ ही हजार्ड लाइट्स भी देखने को मिलते हैं। इसका फ्रंट लुक देखने में काफी पावरफुल लगता है। बाद बाकी इसमें स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है, जिसे कंपनी के दावे के मुकाबिक सिटी राइडिंग से लेकर ऑफ-रोडिंग तक में कंफर्टेबल रिस्पॉन्स मिलता है।
Follow us on your favorite platform: