Bajaj hikes the price of another bike

बजाज कंपनी ने पल्सर के बाद अब एक और बाइक की कीमत बढ़ाई, जानें कितनी हुई महंगी..

बजाज कंपनी ने पल्सर के बाद अब एक और बाइक की कीमत बढ़ाई, जानें कितनी हुई महंगी.. Bajaj hikes the price of another bike

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: February 13, 2022 6:11 pm IST

नई दिल्लीः Bajaj hikes the price भारत के प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने नई पल्सर 250 के बाद एक और बाइक की कीमत बढ़ा दी हैं। भारतीय बाजार में अब डोमिनार 250 और डोमिनार 400 मोटरसाइकिल महंगी हो गई है। Dominar 250 लगभग 5,000 महंगी हो गई है, वहीं बड़ी Dominar 400 अब 4,500 महंगी हो गई है। प्राइस में बढ़ोतरी के बाद, डोमिनार 250 की कीमत 1.64 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि बड़ी डोमिनार 400 अब 2.17 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है

Read more : जिससे करता था प्यार उसी को Valentine’s Day से एक दिन पहले उतारा मौत के घाट, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Bajaj hikes the price गौरतलब है कि Dominar 400 एक लिक्विड-कूल्ड 373.3cc DOHC FI इंजन के साथ आती है जो 40 PS की मैक्सिमम पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। मॉडल पर सस्पेंशन किट में 43 मिमी अप-साइड डाउन (यूएसडी) फॉर्क शामिल है जिसे आराम और हैंडलिंग के लिए ट्यून किया गया है। स्पोर्ट्स टूरर को दो कलर ऑप्शन- ऑरोरा ग्रीन और चारकोल ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।

Read more : चलती कार में युवती के साथ ऐसा काम कर रहे थे 4 रईसजादे, पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान जब्त किए हुक्का और बियर

बता दें कि बजाज ऑटो अब अपने ईवी उत्पादन को बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह पुणे के पास एक नए इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह बजाज की मूल चेतक स्कूटर फैक्ट्री का भी होम है। नई प्लांट में सालाना 500,000 ईवी की उत्पादन क्षमता होगी।

 
Flowers