BMW Car Price Hike

BMW Car Price Hike: लक्जरी कार खरीदने वालों को बड़ा झटका, पॉपुलर कंपनी ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमत, इस दिन से होगी लागू

BMW Car Price Hike: लक्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू की भारतीय यूनिट बीएमडब्ल्यू इंडिया अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है।

Edited By :   Modified Date:  November 22, 2024 / 06:16 PM IST, Published Date : November 22, 2024/6:16 pm IST

नई दिल्ली : BMW Car Price Hike: लक्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू की भारतीय यूनिट बीएमडब्ल्यू इंडिया अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। बता दें कि कार की कीमतों में ये बढ़ोत्तरी जनवरी 2025 से देखने को मिलेगी। जानकारी के अनुसार बीएमडब्लू की कारों की कीमत में पूरे 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Women Fight Viral Video: दो महिलाओं ने बीच सड़क पर एक दूसरे को पीटा, जमकर नोचे बाल, अब वायरल हुआ वीडियो 

एक जनवरी से लागू होंगी नई कीमत

BMW Car Price Hike: कंपनी की स्थानीय रूप से निर्मित कारों की रेंज में 2-सीरीज ग्रैन कूप, 3-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 5-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 7-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, एक्स1, एक्स3, एक्स5, एक्स7 और एम340आई आदि मॉडल्स शामिल हैं जिनकी भारत में काफी ज्यादा डिमांड है. बीएमडब्ल्यू कम्प्लीट बिल्ट यूनिट्स (सीबीयू) के रूप में आई4, आई5, आई7, आई7 एम70, आईएक्स1, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, जेड4 एम40आई, एम2 कूप जैसे मॉडल्स को भारत में बेचती है।

यह भी पढ़ें : IPS Transfer-Posting Latest Order: प्रदेश के कई IPS अफसरों का तबादला.. राज्य पुलिस के अफसरों के तैनाती में भी बड़ा फेरबदल, देखें लिस्ट..

मर्सिडीज-बेंज ने भी बढ़ाई थी कीमत

BMW Car Price Hike: पिछले हफ्ते, मर्सिडीज-बेंज ने इनपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी, इन्फ्लेशन के दबाव और हाई ऑपरेटिंग एक्सपेंस का हवाला देते हुए एक जनवरी, 2025 से भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें जीएलसी के लिए दो लाख रुपये से लेकर टॉप मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लग्जरी लिमोसिन के लिए नौ लाख रुपए तक बढ़ जाएंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp