Best camera phone: नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो पिछले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में कई नए स्मार्टफोन ने एंट्री की है। आज हम तीन बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में वनप्लस का सबसे लेटेस्ट फोन के साथ पोको और रियलमी के स्मार्टफोन शामिल हैं। लिस्ट में शामिल सभी फोन की कीमत 25 हजार रुपये से कम है। ये स्मार्टफोन न सिर्फ दमदार फीचर्स के साथ आते हैं बल्कि वैल्यू फॉर मनी भी हैं।
Best camera phone: OnePlus ने हाल ही में अपने नए फोन के तौर पर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को लॉन्च किया है। फोन की ओपन सेल 11 अप्रैल से है। 25 हजार से कम बजट है तो यह विचार करने के लिए एक शानदार स्मार्टफोन है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है और इसका पेस्टल लाइम कलर काफी सुर्खियों में है। फोन के अन्य खास फीचर्स में नया 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा शामिल है। डिस्प्ले भी एक 120 हर्ट्ज आईपीएस एलसीडी पैनल है। इसके अलावा, फोन में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। वनप्लस की ऑफिशियल साइट के अनुसार, फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।
Best camera phone: 25,000 रुपये से कम प्राइस रेंज में Poco X5 Pro 5G भी एक अच्छा ऑप्शन है और इस फोन ने कंपनी के लिए एक नया बेंचमार्क सेट किया है। सबसे पहले, वनप्लस की तरह, यह 108 मेगापिक्सेल प्राइमरी रियर कैमरा के साथ पोको का पहला फोन है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 120 हर्ट्ज एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट के साथ 6.67 इंच डिस्प्ले है और यह डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। फोन के अन्य खास फीचर्स में IP53 रेटिंग, 5000 एमएएच की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग शामिल हैं। फ्लिपकार्ट पर फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
Best camera phone: 25 हजार से कम कीमत में Realme 10 Pro+ 5G भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में भी 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है। लेकिन सिर्फ कैमरा नहीं है जो फोन का मुख्य आकर्षण है, क्योंकि लुक्स के मामले में भी रियलमी का यह फोन बेस्ट है। फोन में आपको एक सुंदर कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रीफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है। इसके अलावा, फोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग और एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर भी है। लेकिन 25 हजार से कम में फोन का सिर्फ बेस वेरिएंट ही खरीदा जा सकता है, जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 24,999 रुपये है।
ये भी पढ़ें- CBSE के छात्रों के लिए बड़ी खबर, पेपर में बढ़ेंगे MCQ’S, शॉर्ट और लांग क्वेश्चन में होगी कटौती
ये भी पढ़ें- प्रदेश में फिर बादलों ने डाला डेरा, जमकर बरसेंगे बदरा, आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें