Bajaj Pulsar N125 Launch Date

Bajaj Pulsar N125 Launch Date : इस दिन लॉन्च होगी बजाज की नई दमदार बाइक, शानदार लुक के साथ मिलेंगे टॉप फीचर्स

Bajaj Pulsar N125 Launch Date : बजाज ऑटो अपनी नई पल्सर भारतीय बाजार में उतार सकती है। बताया जा रहा है कि, ये बाइक इस फेस्टिव सीजन 16 अक्टूबर

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 06:04 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 6:04 pm IST

नई दिल्ली : Bajaj Pulsar N125 Launch Date : भारत में बजाज की बाइक्स का अपना एक अलग क्रेज है। लोगों को बजाज की बाइक्स बहुत ज्यादा पसंद आती है। लोगों की पसंद को देखते हुए बजाज ऑटो भी बीच-बीच में अपनी पॉपुलर बाइक्स के नए वर्जन बाजार में पेश करते रहती है। इसी बीच खबर आ रही है कि, बजाज ऑटो अपनी नई पल्सर भारतीय बाजार में उतार सकती है। बताया जा रहा है कि, ये बाइक इस फेस्टिव सीजन 16 अक्टूबर को लॉन्च की जा सकती है। खबरों के मुताबिक, ये नई बाइक बजाज पल्सर N125 हो सकती है। बाइक निर्माता कंपनी की एन सीरीज को मार्केट में सफलता भी हासिल हुई है। इसके साथ ही इस सीरीज की बाइक मोस्ट अफोर्डेबल मोटरसाइकिल की कैटेगरी में आती हैं।’

यह भी पढ़ें : Special Trains For Diwali-Chhath : रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज… दिवाली-छठ पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारा 

बजाज की नई पल्सर में क्या मिलेगा खास?

Bajaj Pulsar N125 Launch Date :  बजाज अपनी नई पल्सर को मजेदार, फुर्तीली और शहरी बाइक के तौर पर लाने की तैयारी कर रही है। ये बाइक कुछ कम कैपेसिटी के साथ आ सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ये पल्सर N125 हो सकती है। बजाज की इस नई बाइक में प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प के साथ एलईडी DRLs लगे मिल सकते हैं। साथ ही बाइक में ट्विन-स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।

Pulsar N125 में मिलेंगे टॉप फीचर्स

बजाज पल्सर एन125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा मिल सकता है। इस बाइक में कंपनी स्प्लिट सीट लगाकर दे सकती है। बाइक में पीछे भी एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। नई बजाज पल्सर 125 cc, सिंगल सिलेंडर मोटर के साथ आ सकती है, जिसके साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स जुड़ा हो सकता है। बाइक में स्पोर्ट combi-ब्रेकिंग सिस्टम लगा हो सकता है। वहीं इस बाइक के टॉप-वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS लगा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : FIR Against Congress District President : कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ FIR, पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने का है आरोप 

कितनी हो सकती है कीमत

Bajaj Pulsar N125 Launch Date :  बजाज पल्सर 125 डिस्क की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम प्राइस 92,883 रुपए से शुरू होती है। देखना होगा अगर ये बाइक N सीरीज में आती है, तो इसका नया मॉडल किस रेंज में मार्केट में कदम रखता है। बजाज पल्सर N 125 लॉन्च होने के साथ ही कई बाइक्स को टक्कर दे सकती है। ये मोटरसाइकिल हीरो Xtreme 125R, टीवीएस Raider 125 और बजाज फ्रीडम 125 CNG की राइवल बन सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp