नई दिल्ली : Bajaj CNG Bike Launch Date : देश और दुनिया में इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ते जा रही है। सभी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। लेकिन इन सब के बीच बजाज ऑटो ने एक चौकाने वाला कदम उठाते हुए दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तयारी कर रही है।
बजाज ऑटो के मैनेडिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है। बजाज अपनी इस CNG मोटरसाइकिल को इसी साल 2024 में 18 जून को लॉन्च करने जा रहा है। बजाज ने भारत में मोस्ट अवेटेड बाइक Pulsar NS400Z को भी लॉन्च कर दिया है। वहीं अब कंपनी सीएनजी बाइक भी लाने जा रही है।
Bajaj CNG Bike Launch Date : बजाज की इस सीएनजी बाइक को कई जगहों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बाइक में डुअल फ्यूल सिस्टम देखने को मिल सकता है। साथ ही इस सीएनजी बाइक में 100-125 cc के आस-पास का इंजन मिल सकता है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स को लगे देखा गया। वहीं रियर में मोनोशॉक लगे देखे गए. साथ ही बाइक में डिस्क एंड ड्रम ब्रेक सेट-अप को भी देखा गया। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS या कॉम्बी-ब्रेकिंग साथ में देखने को मिल सकती है।
Bajaj CNG Bike Launch Date : बजाज ऑटो ने अपनी इस सीएनजी बाइक के ऑफिशियल नाम की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की है। लेकिन हाल ही में बजाज ने ब्रूजर (Bruzer) ट्रेडमार्क दिया था। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बजाज अपनी इस बाइक को ये नाम दे सकता है। बजाज दुनिया में सीएनजी मोटरसाइकिल की शुरुआत करने जा रही है। इस नई शुरुआत के साथ ही आने वाले समय में और भी सीएनजी बाइक की लॉन्चिंग देखने को मिल सकती है।