New Bajaj Pulsar N150 Price

Bajaj Pulsar N150 Launch: Bajaj ने लॉन्च की अपनी नई Pulsar N150, सिर्फ इतनी कीमत में मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Bajaj Pulsar N150 Launch : बजाज ऑटो ने अपने लाइनअप में एक और पल्सर जोड़ दी है। कंपनी ने नई पल्सर N150 लॉन्च की है।

Edited By :  
Modified Date: September 27, 2023 / 01:09 PM IST
,
Published Date: September 27, 2023 1:09 pm IST

नई दिल्ली : Bajaj Pulsar N150 Launch: बजाज पल्सर युवाओं के बीच अपनी अलग पहचान बना चुकी है। लोगों को बजाज पल्सर बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। इसी बीच बजाज ऑटो ने अपने लाइनअप में एक और पल्सर जोड़ दी है। कंपनी ने नई पल्सर N150 लॉन्च की है। दरअसल, हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजाज वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक भारत में 6 नए पल्सर मॉडल लॉन्च करेगी, जिनमें से पहली पल्सर एन150 है। इसकी शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। गौरतलब है कि लेटेस्ट लॉन्च पल्सर लाइनअप में 13वां मॉडल है और ऑरिजनल पल्सर 150 तथा पल्सर P150 के बाद तीसरी 150cc पल्सर है। बजाज ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि क्या इस पल्सर को शामिल करने से कंपनी अपने मौजूदा पल्सर मॉडलों में से एक को हटाए या नहीं।

यह भी पढ़ें :  IND vs AUS: Playing-11 : तीसरे वनडे से पहले बदली भारत की आधी टीम, प्लेइंग-11 देख उड़ जाएंगे आपके भी होश 

Bajaj Pulsar N150 की स्टाइलिंग

Bajaj Pulsar N150 Launch: नई पल्सर एन150 का डिजाइन काफी हद तक पल्सर एन150 के समान है, जिसमें वुल्फ-आइड फ्रंट फेस है। यहां सिंगल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप है और दोनों तरफ एलईडी डीआरएल हैं। प्यूल टैंक काफी मस्कुलर लग रहा है. N160 में स्प्लिट-स्टाइल सीट और स्प्लिट ग्रैब रेल मिलती है जबकि उसके विपरीत पल्सर N150 में सिंगल-पीस ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट मिलती है।

Bajaj Pulsar N150 का इंजन

Bajaj Pulsar N150 Launch: बजाज N150 को रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट सहित तीन कलर स्कीम में पेश किया गया है। अन्य मुख्य हाइलाइट्स में रियर टायर हगर, अंडरबेली एग्जॉस्ट मफलर और अंडरबेली इंजन काउल शामिल हैं। पल्सर N150 ने 149.68cc, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन है, जो P150 में भी आता है। यह इंजन 14.3 bhp और 13.5 Nm जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है।

यह भी पढ़ें : Bombay High Court on fact check : फैक्ट चेक में गलत पाए जानें पर भी पोस्ट सोशल मीडिया से हटाने की जरूरत नहीं, जानें हाईकोर्ट ने क्यों कही ये बात

Bajaj Pulsar N150 का हार्डवेयर

Bajaj Pulsar N150 Launch: सस्पेंशन की बात करें तो टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक है. ब्रेकिंग के लिए 240 मिमी फ्रंट डिस्क और रियर में 130 मिमी ड्रम है, जो सिंगल-चैनल एबीएस के साथ है। बजाज का दावा है कि नई पल्सर N150 लगभग 45-50 किमी प्रति लीटर का माइलेज हुआ। इसका वजन पल्सर N160 से 7 किलोग्राम कम है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers