Triumph t4 and speed 400 price| Triumph t4 and speed 400 Specification

Triumph T4 and Speed ​​400 Price: डुअल-चैनल ABS से लैस बजाज ऑटो ने लॉन्च की ट्रायम्फ की ये दो धांसू बाइक, फीचर्स और कीमत उड़ा देगी होश

Triumph T4 and Speed ​​400 Price: डुअल-चैनल ABS से लैस बजाज ऑटो ने लॉन्च की ट्रायम्फ की ये दो धांसू बाइक, फीचर्स और कीमत उड़ा देगी होश

Edited By :  
Modified Date: September 17, 2024 / 04:34 PM IST
,
Published Date: September 17, 2024 4:33 pm IST

Triumph T4 and Speed ​​400 Price: दो पहिया वाहन निर्माता Triumph की ओर से भारतीय बाजार में दो नई बाइक्‍स को पेश कर दिया गया है। कंपनी की ओर से नई बाइक के तौर पर Speed T4 और Speed 400 के MY 2025 वर्जन को लॉन्च किया गया है। इनमें से नई बाइक Speed T4 है। यह बाइक ऐसे लोगों के लिए सबसे बेहतर होगी जिनको आरामदायक सफर करना पसंद है। वहीं, प्रदर्शन पसंद करने वालों के लिए Speed 400 के MY 25 वर्जन को लाया गया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में..

Triumph T4 and Speed ​​400 Price

ट्रायम्फ स्पीड टी4 की कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम 2.17 लाख रुपये है, जबकि स्पीड 400 की कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम 2.40 लाख रुपये है। बजाज ऑटो ने कहा कि, ये लॉन्च इसी महीने होंगे और ये बाइक इस त्यौहारी सीजन से उपलब्ध होंगी।

Read More: Mahindra Veero LCV Price in India: 500 KM से ज्यादा रेंज, 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी… तीन वेरिएंट में महिंद्रा ने पेश की ये गाड़ी, देखें कीमत और फीचर्स 

Triumph T4 and Speed ​​400 Specification

मोटरसाइकिल आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें फुल एलईडी लाइटिंग, 17-इंच अलॉय व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, मैनुअल थ्रोटल बॉडी कंट्रोल, स्लिपर क्‍लच और 43 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक के साथ एडवांस सस्पेंशन शामिल हैं। ब्रेकिंग के लिए, यह आगे की तरफ 300 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 230 मिमी डिस्क पर निर्भर करता है, जो बेहतर सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल ABS से लैस है।

Triumph T4 and Speed ​​400 Power Engine

Triumph Speed T4 में 398 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 30.6 बीएचपी और 36 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के जरिए डिलीवर किया जाता है। इसमें कम आरपीएम पर बेहतर टॉर्क और तेज आवाज वाला एग्‍जॉस्‍ट का साउंड मिलता है। बेहतर लो-एंड टॉर्क के लिए डिजाइन किया गया, इंजन सिर्फ 2500 आरपीएम पर अपने पीक टॉर्क का 85% प्रदान करता है, जो एक रिस्पॉन्सिव राइड का वादा करता है। वहीं, MY 25 Triumph Speed 400 में भी 400 सीसी के इंजन से 40 पीएस की पावर और 37.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। दोनों में ही छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है।

Triumph T4 and Speed ​​400 Colours

स्पीड टी4 बाइक तीन रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें सफेद, लाल और काला कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, Speed 400 MY 25 में चार नए रंगों का विकल्‍प दिया गया है, जिसमें रेसिंग येलो, पर्ल मेटेलिक वाइ, रेसिंग रेड और फैंटम ब्‍लैक शामिल हैं।

Triumph T4 and Speed ​​400 Features

Triumph T4 में ड्यूल चैनल एबीएस, यूएसबी पोर्ट, एलईडी लाइट्स, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, मोनोशॉक सस्‍पेंशन जैसे फीचर्स Speed T4 में दिए गए हैं। वहीं, Speed 400 MY 25 में राइड बाय थ्रॉटल, स्विचेबल ट्रैक्‍शन कंट्रोल, टॉर्क असिस्‍ट क्‍लच, ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी लाइट्स, डिजिटल मल्‍टी इनफॉरमेशन डिस्‍प्‍ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Read More: HMD Skyline Price in India: 108MP OIS कैमरा और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट के साथ HMD ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और Specifications 

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, “बजाज-ट्रायम्फ के गठबंधन का उद्देश्य भारत में आधुनिक क्लासिक स्टाइल लाना है, ग्राहक क्लासिक स्टाइल के साथ प्रदर्शन की तलाश में हैं। ये दो नए मॉडल ग्राहकों की अलग-अलग सवारी शैलियों को पूरा करते हैं। हम उस संख्या तक पहुंच रहे हैं, जिस तक पहुंचने में कई नए प्रवेशकों को पांच साल लग गए। हम नेटवर्क को एक कैलिब्रेटेड ओपनिंग के तौर पर शुरू कर रहे हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp