नयी दिल्ली: Audi India will hike prices जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने मंगलवार को कहा कि वह अगले महीने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 2.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कच्चे माल और आपूर्ति श्रृंखला की लागत बढ़ने के चलते उसने यह फैसला किया। बढ़ी हुई कीमतें 20 सितंबर 2022 से प्रभावी होगी।
Audi India will hike prices ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘ऑडी इंडिया में हम एक स्थायी व्यापार मॉडल के लिए प्रतिबद्ध हैं। कच्चे माल और आपूर्ति श्रृंखला की बढ़ती लागत के चलते हमें अपने मॉडलों की कीमतों में 2.4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने की जरूरत है।’’
ऑडी इंडिया पेट्रोल मॉडल ए4, ए6, ए8 एल, क्यू5, क्यू7, क्यू8, एस5 स्पोर्टबैक, आरएस 5 स्पोर्टबैक और आरएस क्यू8 की बिक्री करती है। कंपनी ने ई-ट्रॉन ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश की है।
Follow us on your favorite platform: