Ather’s electric scooter 450S launched: इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बनाने वाली कंपनी एथर (Ather) आज भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नया स्कूटर लॉन्च कर चुकी है। एथर एनर्जी ने आज (11 अगस्त) भारत में अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450S के साथ टॉप स्पेक 450X को अपडेट कर दो वैरिएंट में पेश किया है। बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी ने 450S को 2.9 kWh के बैटरी पैक के साथ पेश किया है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 115 km चलती है।
Ather 450s की कितनी होगी टॉप स्पीड
एथर की ऑफिशियल साइट के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90km/h होगी। टॉप स्पीड और ड्राइविंग रेंज के बाद जो सबसे बड़ा सवाल है वह है कि आखिर इस स्कूटर की कीमत कितनी होगी? एथर की आधिकारिक साइट पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, एक बार इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 115 किलोमीटर तक की दूरी को तय करेगा। इस कीमत में ये एथर का सबसे अर्फोडेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो लॉन्च के बाद मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक के Ola S1 Air स्कूटर को कांटे की टक्कर देगा।
Ather 450s फीचर्स-चार्जिंग टाइम
एथर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने डीपव्यू डिस्प्ले, फॉलसेफ, नया स्विचगियर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे कई काम के फीचर्स दिए हैं, जिनकी वजह से रेंज 7 फीसदी तक इंप्रूव हो रही है। कंपनी ने बताया कि ग्राहक एथर ग्रिड फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर इस स्कूटर को चार्ज कर सकते हैं।
Ather 450s की कितनी होगी कीमत
एथर के इस स्कूटर का नया वेरिएंट छोटी बैटरी (2.9 kWh) के साथ उतारा गया है, ये मॉडल दो वेरिएंट्स में आप लोगों को मिलेगा एक कोर और दूसरा प्रो. कोर वेरिएंट की कीमत 1,37,999 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जो 1,52,999 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.इस मॉडल में छोटी बैटरी दी गई है लेकिन इसके वाबजूद भी ये स्कूटर 3.3 सेकंड में ही 0 से 40 की रफ्तार पकड़ लेगा.
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें