लॉन्च हुई 4.8 करोड़ रुपए कीमत वाली Aston Martin DB12, लुक और टॉप स्पीड आपको बना देगी दीवाना

Aston Martin DB12 launch : Aston Martin ने देश में DB12 को लॉन्च कर दिया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.8 करोड़ रुपए है।

  •  
  • Publish Date - May 26, 2023 / 07:28 AM IST,
    Updated On - May 26, 2023 / 07:28 AM IST

नई दिल्ली : Aston Martin DB12 launch : Aston Martin ने देश में DB12 को लॉन्च कर दिया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.8 करोड़ रुपए है। नई एस्टन मार्टिन DB12 को कार निर्माता इसे सुपर टूरर कहती है। इसकी बुकिंग जून में शुरू होनी है। हालांकि, डिलीवरी में थोड़ा समय लगेगा, इसकी डिलीवरी साल के अंत तक शुरू होगी। नई एस्टन मार्टिन DB12 उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिस पर DB11 थी लेकिन इसमें महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। कार निर्माता का दावा है कि DB12 की चेसिस 7 प्रतिशत ज्यादा सख्त है। हालांकि, इसकी ग्रैंड टूरिंग क्षमताओं को बरकरार रखा गया है। यह फेरारी रोमा और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी को टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें : IPL 2023 Qualifier 2: गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाने उतरेगी मुंबई, फैंस को देखने मिलेगी कांटे की टक्कर 

Aston Martin DB12 में मिलेंगे ये फीचर्स

Aston Martin DB12 launch :  इसके फ्रंट में बड़ा ग्रिल, नए-लुक वाली हेडलाइट्स और रिवर्क्ड स्प्लिटर है। इसे ज्यादा मस्कुलर लुक देने की कोशिश की गई है। DB12 के लोगो में भी थोड़ा सा बदलाव देखने को मिला है, जो एक शुरुआत है और भविष्य की सभी एस्टन मार्टिन कारों में यह लोगो दिखाई देगा। कार में स्टैंडर्ड 21 इंच के व्हील है, जिसमें कास्ट-आयरन 400mm फ्रंट डिस्क और 360mm रियर डिस्क हैं।

DB12 में मर्सिडीज-एएमजी से लिया गया ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर V8 का इस्तेमाल किया गया है, यह 680hp पावर और 800Nm टॉर्क जनरेट करता है, जो DB11 के V8 इंजन की तुलना में अधिक टॉर्क है. यह 325kph की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है और सिर्फ 3.6 सेकंड में 0-100kph की स्पीड तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें : Weather Update Today : आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट 

DB12 के इंटीरियर में किया गया बदलाव

Aston Martin DB12 launch :  Aston Martin DB12 सभी पहलुओं में एक पूरी तरह से नई कार है। इसके इंटीरियर में में भी बड़े बदलाव नजर आते हैं। DB11 में जो पुराना मर्सिडीज वाला इंफोटेनमेंट प्लेटफॉर्म मिलता था, उसे हटा दिया गया है। इसमें 10.25-इंच की टचस्क्रीन दी गई है, जो केंद्र कंसोल के ऊपर बैठी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें