Airtel's new offer, new recharge plans launched in less than Rs 140

Airtel का आया नया ऑफर, 140 रुपये से भी कम में लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान, जानें फायदे…

Airtel's new offer Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्ट रिचार्ज और दो नए रेट कटर प्लान लॉन्च कर दिए हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : July 5, 2022/6:05 pm IST

Airtel’s new offer: नई दिल्ली। Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्ट रिचार्ज और दो नए रेट कटर प्लान लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के दो नए प्लान पूरे एक महीने यानी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। नए रेट कट प्लान की कीमत 140 रुपये से कम रखी गई है। नए एयरटेल प्लान की कीमत 109 रुपये से शुरू होकर 131 रुपये तक जाती है।

ये नए स्मार्ट रिचार्ज और रेट कटर प्लान उन लोगों के लिए खासे काम के हैं जो अनलिमिटेड कॉल ऑफर करने वाले प्लान इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। 109 रुपये और 111 रुपये वाले नए एयरटेल प्लान में रेट कटर की सुविधा के अलावा 200 एमबी डेटा भी ऑफर किया जाता है।

Read more: भारत में Keeway ने लॉन्च की नई बाइक, स्मार्टफोन से होगी कनेक्ट और कीमत है इतनी… 

आइये आपको बताते हैं एयरटेल के नए प्लान के बारे में…

109 रुपये वाला एयरटेल प्लान
Airtel’s new offer: नए एयरटेल प्लान की कीमत 109 रुपये है और यह 30 दिनों के लिए वैलिड है। इस रिचार्ज के साथ ग्राहकों को 99 रुपये टॉक टाइम और 200एमबी डेटा मिलेगा। इस प्लान के साथ सभी लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड देने होंगे। हर लोकल एसएमएस के लिए ग्राहकों को एक रुपये जबकि एसटीडी एसएमएस भेजने के लिए 1.5 रुपये प्रति एसएमएस शुल्क देना होगा।

Read more: इस कॉलेज में नैरोबी मक्खियों का अटैक, 100 स्टूडेंट हुए स्किन एलर्जी के शिकार 

128 रुपये वाला एयरटेल प्लान
Airtel’s new offer: 128 रुपये वाले स्मार्ट प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड के हिसाब से पैसे लिए जा सकते हैं। वहीं वीडियो कॉल के लिए 5 पैसे प्रति सेकंड देने होते हैं। इसके अलावा, प्लान में 50 पैसे प्रति के हिसाब से डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है। लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और एसटीडी एसएमएस 1.5 रुपये देने होंगे। पैक की वैलिडिटी 30 दिन है।

Read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें