Hyundai Stargazer MPV Latest Edition price and features

Hyundai की इस 7 सीटर कार को देखने के बाद भूल जाएंगे अर्टिगा और किआ कैरेंस को, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Hyundai Stargazer MPV Latest Edition : देश में पिछले कुछ समय से 7 सीटर कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लोग मारुती सुजुकी अर्टिगा और किआ

Edited By :   Modified Date:  April 3, 2023 / 09:41 AM IST, Published Date : April 3, 2023/9:41 am IST

नई दिल्ली : Hyundai Stargazer MPV Latest Edition : देश में पिछले कुछ समय से 7 सीटर कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लोग मारुती सुजुकी अर्टिगा और किआ कैरेंस जैसी कारों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों की 7 सीटर कारों के लिए बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए Hyundai ने बाजार में Stargazer MPV का लेटेस्ट एडिशन लॉन्च किया है। यह MPV पावरफुल इंजन और भरपूर स्पेस के साथ आती है। यह 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट दोनों में आती है, जो इसे फैमिली के लिए उपयुक्त बनाती है। कंपनी ने फिलहाल इस कार को थाईलैंड के बाजार में पेश किया है। इस MPV को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। MPV कारों की मांग को देखते हुए इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करना एक समझदारी भरा फैसला होगा।

यह भी पढ़ें : Today Corona Update: राजधानी में कोरोना का विस्फोट! पिछले 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज, संक्रमण दर में ताबड़तोड़ वृद्धि

Hyundai Stargazer MPV Latest Edition : कंपनी ने इस MPV को प्रीमियम लुक देते हुए नए डिजाइन लैंग्वेज पर डिजाइन किया है। इसमें आकर्षक ग्रिल, चौड़ा एलईडी बार और पिछले हिस्से में ‘H’ आकार की एलईडी लाइट्स हैं। Stargazer भारतीय बाजार में Kia Carens से थोड़ी छोटी है, जिसकी लंबाई 4,540 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,700 से 1,708 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2780mm है। इस एमपीवी के मिड वेरिएंट में प्लेन अलॉय व्हील्स हैं, जबकि टॉप वेरिएंट में डिजाइनर अलॉय व्हील्स हैं जो इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं।

यह भी पढ़ें : संबोधन के दौरान गिरा मंच, PCC चीफ समेत कई नेता हुए घायल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर कही ये बात 

इंजन और पावर

इस एमपीवी में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और यह IVT गियरबॉक्स के साथ आता है। स्मार्ट 6 वेरिएंट 6 सीटों के साथ आता है, जबकि दूसरे वैरिएंट में सात सीटें हैं।

तीन वेरिएंट्स में आती है Stargazer

Hyundai Stargazer MPV Latest Edition : Stargazer तीन वेरिएंट्स ट्रेंड, स्टाइल और स्मार्ट में आती है। ट्रेंड वैरिएंट में हैलोजन हेडलैम्प्स, एलईडी टेललाइट्स, इलेक्ट्रिक-फोल्डिंग साइड मिरर्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, रियर एयर वेंट्स के साथ मैनुअल एयर-कंडीशनिंग, ब्लूटूथ के साथ एक बेसिक हेड यूनिट, चार स्पीकर्स और सेफ्टी फीचर्स जैसे ESC, VSM, ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, डुअल एयरबैग, स्पीड-सेंसिंग ऑटो लॉक और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर।

स्टाइल वेरिएंट में स्पोर्टियर एलॉय, एक ब्लैक क्रोम फ्रंट ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, इसके हैलोजन हेडलैंप्स के लिए ऑटोमैटिक फंक्शन, फ्रंट फॉग लैंप्स, 4.2-इंच सुपरविजन टीएफटी एलसीडी मल्टी-इंफो डिस्प्ले, कीलेस इंजन स्टार्ट (रिमोट फंक्शन के साथ) है। दूसरी पंक्ति में चमड़े की सीटें, आर्मरेस्ट और ट्रे टेबल, यात्रियों के लिए इसे और अधिक आरामदायक बनाते हैं।

यह भी पढ़ें : सूर्य ग्रहण के बाद खुलेगा इन राशि वालों की तकदीर, घर चलकर आएगी लक्ष्मी, जानिए कब है साल का पहला सूर्य ग्रहण

MPV में क्रूज कंट्रोल समेत मिलेगा ये सब

Hyundai Stargazer MPV Latest Edition : MPV में क्रूज कंट्रोल, चार ड्राइव मोड्स (नॉर्मल, ईको, स्पोर्ट और स्मार्ट), यूएसबी आउटलेट्स, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन हेड यूनिट, दो और स्पीकर, एक रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट और मैनुअल स्पीड लिमिट असिस्ट जैसी सुविधाएं हैं. Stargazer छह रंगों में आती है और पांच साल, 150,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ पेश की जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें