Car Care Tips in Hindi

Car Care Tips: नई कार खरीदने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

Car Care Tips: आमतौर पर नई कार को खरीदते समय हम कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं। जिससे कार के इंजन को बड़ा नुकसान होने का

Edited By :  
Modified Date: October 18, 2023 / 10:09 AM IST
,
Published Date: October 18, 2023 10:09 am IST

नई दिल्ली : Car Care Tips: आमतौर पर नई कार को खरीदते समय हम कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं। जिससे कार के इंजन को बड़ा नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। हम इस खबर में आपको कुछ ऐसी गलतियों की जानकारी दे रहे हैं। जिनको करने से नई कार में बड़ी परेशानी आ सकती है।

यह भी पढ़ें : Bike Garba in Gujarat: नवरात्रि की ऐसी धूम… हाथों में तलवार लिए बाइक और कार पर ‘गरबा’ करती दिखीं महिलाएं, देखें वीडियो 

ना करें ये पांच गलतियां

ना करें ज्यादा लंबी यात्रा

Car Care Tips: अगर आपने हाल में ही नई कार खरीदी है तो कोशिश करें शुरूआत में कम दूरी वाली यात्रा करें। दरअसल, कार का इंजन नया होता है तो ऐसे में कम दूरी की यात्रा करने से इंजन को सही से ट्यून होने का मौका मिल जाता है। वहीं लंबी दूरी की यात्रा के कारण इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ने से परेशानी आने का खतरा होता है। इसलिए कोशिश करें कि पहली सर्विस के बाद ही कार से लंबी दूरी की यात्रा पर जाएं

ओवर लोडिंग ना करें

वैसे तो कभी भी कार में क्षमता से ज्यादा भार नहीं रखना चाहिए। लेकिन अगर आपकी कार नई है तो भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है। नई कार में ज्यादा सामान रखने से ज्यादा लोड सीधा इंजन पर असर डालता है। जिससे इंजन में परेशानी आने का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें : Congress MLA video viral: चुनाव से पहले अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार गए कांग्रेस विधायक..! बुजुर्ग की पगड़ी को मारी लात, वीडियो वायरल 

क्रूज कंट्रोल का उपयोग कम करें

Car Care Tips: नई कार में कंपनियों की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इन फीचर्स में से एक फीचर क्रूज कंट्रोल होता है। अगर आपकी कार नई है और मैनुअल है तो कुछ समय के लिए इसका उपयोग कम करें। क्योंकि अधिकतर इस फीचर का उपयोग लंबी दूरी की यात्रा हाईवे पर करने के समय किया जाता है। क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल अगर आप करते हैं, तो आपको लंबे समय तक कार की स्पीड मैंटेन करनी होती है। जो नए इंजन के लिए घातक हो सकती है।

मैनुअल को पढ़ें

नई कार खरीदने के बाद उसे चलाने से पहले हम ज्यादा सोचते नहीं हैं। साथ ही कभी भी कार के मैनुअल को पढ़ते भी नहीं हैं। हर कार में कुछ अलग तरीके के फीचर्स और तकनीक का उपयोग किया जाता है। इसलिए जरूरी है कार को खरीदते ही उसके मैनुअल को पूरी तरह से पढ़ें।

यह भी पढ़ें : CG Congress 2nd list 2023 PDF: बृहस्पत सिंह…प्रेम साय सिंह टेकाम…कुलदीप जुनेजा, कांग्रेस ने दूसरी सूची में 9 विधायकों की काट दी टिकट!

टोइंग ना करें

Car Care Tips: अगर आपकी कार बिल्कुल नई है, तो भूल कर भी उससे किसी दूसरी कार को टो नहीं करें। इससे कार के इंजन और परर्फोमेंस पर बुरा असर पड़ता है। हालांकि पहली सर्विस के बाद आप जरुरत पढ़ने पर दूसरी कार को टो कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers