नई दिल्ली : Car Care Tips: आमतौर पर नई कार को खरीदते समय हम कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं। जिससे कार के इंजन को बड़ा नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। हम इस खबर में आपको कुछ ऐसी गलतियों की जानकारी दे रहे हैं। जिनको करने से नई कार में बड़ी परेशानी आ सकती है।
Car Care Tips: अगर आपने हाल में ही नई कार खरीदी है तो कोशिश करें शुरूआत में कम दूरी वाली यात्रा करें। दरअसल, कार का इंजन नया होता है तो ऐसे में कम दूरी की यात्रा करने से इंजन को सही से ट्यून होने का मौका मिल जाता है। वहीं लंबी दूरी की यात्रा के कारण इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ने से परेशानी आने का खतरा होता है। इसलिए कोशिश करें कि पहली सर्विस के बाद ही कार से लंबी दूरी की यात्रा पर जाएं
वैसे तो कभी भी कार में क्षमता से ज्यादा भार नहीं रखना चाहिए। लेकिन अगर आपकी कार नई है तो भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है। नई कार में ज्यादा सामान रखने से ज्यादा लोड सीधा इंजन पर असर डालता है। जिससे इंजन में परेशानी आने का खतरा बढ़ जाता है।
Car Care Tips: नई कार में कंपनियों की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इन फीचर्स में से एक फीचर क्रूज कंट्रोल होता है। अगर आपकी कार नई है और मैनुअल है तो कुछ समय के लिए इसका उपयोग कम करें। क्योंकि अधिकतर इस फीचर का उपयोग लंबी दूरी की यात्रा हाईवे पर करने के समय किया जाता है। क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल अगर आप करते हैं, तो आपको लंबे समय तक कार की स्पीड मैंटेन करनी होती है। जो नए इंजन के लिए घातक हो सकती है।
नई कार खरीदने के बाद उसे चलाने से पहले हम ज्यादा सोचते नहीं हैं। साथ ही कभी भी कार के मैनुअल को पढ़ते भी नहीं हैं। हर कार में कुछ अलग तरीके के फीचर्स और तकनीक का उपयोग किया जाता है। इसलिए जरूरी है कार को खरीदते ही उसके मैनुअल को पूरी तरह से पढ़ें।
Car Care Tips: अगर आपकी कार बिल्कुल नई है, तो भूल कर भी उससे किसी दूसरी कार को टो नहीं करें। इससे कार के इंजन और परर्फोमेंस पर बुरा असर पड़ता है। हालांकि पहली सर्विस के बाद आप जरुरत पढ़ने पर दूसरी कार को टो कर सकते हैं।
Follow us on your favorite platform: