4 Wheelers Discontinue in India

1 अप्रेल से भारत में बंद हुई इन कारों की बिक्री, हर भारतीय के फेवरेट कार का नाम भी हैं लिस्ट में, देखें

खबरों की मानें तो, मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और होंडा समेत कई कंपनियां अपने पुराने कार मॉडलों की बिक्री बंद कर सकती हैं।

Edited By :  
Modified Date: April 2, 2023 / 06:32 PM IST
,
Published Date: April 2, 2023 6:21 pm IST

4 Wheelers Discontinue in India: नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो चुकी हैं। इस नए सत्र का सबसे ज्यादा असर किसी भी देश की अर्थव्यवस्था पर देखने को मिलता हैं। फिर वह बैंकिग सेक्टर हो, टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर या फिर ऑटोमोबाइल्स। बड़ी कंपनिया इस सत्र के शुरुआत में कई बड़े और अहम फैसले भी लेती हैं जिसका प्रभाव आम लोगों पर देखने को मिलता हैं। फ़िलहाल नए सत्र की शुरुआत में कई बड़ी ऑटोमोबाइल्स कंपनियों ने अपने कारो के कई मॉडल की बिक्री तत्काल प्रभाव से भारत में बंद कर दी हैं। यह पूरी उपडेट इसी से जुड़ी हुई हैं।

‘न्यूयार्क टाइम्स’ और ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने सब्सक्रिप्शन फीस देने से किया इंकार, मस्क ने हटाया ब्लू टिक

दरअसल वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उत्सर्जन नियमों में कई तरह के बदलाव किये जा रहे हैं। देश में 1 अप्रैल से मौजूदा बीएस-6 एमिशन नॉर्म का दूसरा चरण यानी फेज-2 (BS-6 Phase2) लागू होने जा रहा है। इस नियम का अनुपालन करने वाली गाड़ियां 1 अप्रैल से बिकेंगी, जबकि नए नियमों के तहत अपडेट नहीं होने वाली गाड़ियां बंद कर दी जाएंगी।

चाय पी रहे BJP नेता की गोली मारकर निर्मम हत्या, कोयला स्मगलिंग के आरोप में जा चुके थे जेल

4 Wheelers Discontinue in India: खबरों की मानें तो, मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और होंडा समेत कई कंपनियां अपने पुराने कार मॉडलों की बिक्री बंद कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से इन कंपनियों की कुछ चुनिंदा कारें शोरूम पर नहीं दिखेंगी और इनका उत्पादन भी बंद कर दिया जाएगा। आइये जानते हैं कौन सी कारें अगले महीने से बंद होने वाली हैं।

RR vs SRH: बटलर की तूफानी शुरुआत, महज 20 गेंदों में ठोंक दी हाफ सेंचुरी, हैदराबाद के सामने 204 रनों का लक्ष्य

बंद होने वाली गाड़ियों में होंडा की होंडा सिटी डीजल, होंडा अमेज (डीजल), होंडा जैज और होंडा डब्ल्यूआर-वी, हुंडई की हुंडई वरना और अल्काजार, महिंद्रा के तीन मॉडल्स महिंद्रा अल्टुरस जी4, केयूवी100 और मराजो, मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800, टाटा मोटर्स की अलट्रोज (डीजल) शामिल है। रेनॉल्ट की सबसे सस्ती क्विड 800 और निसान की किक्स भी बंद होने वाली हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक