31.59 mileage is getting in this CNG car.. also the price is less than 5 lakhs

इस CNG कार में मिल रहा 31.59 का माइलेज.. कीमत भी 5 लाख से कम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: December 2, 2021 2:47 pm IST

नई दिल्ली। देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार के बारे में बताने जा रहे हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो की सीएनजी कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी सीएनजी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि मारुति ऑल्टो की सीएनजी कार आपके बजट में कितनी फिट है।

पढ़ें- इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण? इन राशि वालों के खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे

Maruti Alto की सीएनजी गाड़ी में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है।इसकी लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 845 किलोग्राम है। जबकि, इसका ग्रॉस वजन 1185 किलोग्राम है।

पड़ें- महज 499 रुपए में बुक कर सकेंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर.. जानिए लॉन्चिंग डेट और कितनी होगी इसकी कीमत

मारुति सुजुकी ऑल्टो की सीएनजी कार के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है। इसके सीएनजी मॉडल में लगा इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS का मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। मारुति की सबसे सस्ती सीएनजी कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

पढ़ें- यहां घर खरीदते ही सरकार देती है 7.50 लाख रुपए, शिफ्टिंग के बाद सारी सुविधाएं भी फ्री

इसमें 60 लीटर की क्षमता (वाटर इक्विवेलेंट फिलिंग कैपेसिटी) मिलती है। Maruti Suzuki Alto का CNG मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। यही कारण है कि यह देश की सबसे ज्यादा माइलेजदेने वाली सीएनजी कारों में गिनी जाती है।

पढ़ें- इस तारीख से बदल जाएगा ऑनलाइन पेमेंट का तरीका, इन कार्ड धारकों पर पड़ेगा असर

Maruti Alto के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में MacPherson Strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 3-लिंक रिजिड एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers