3 cheapest electric cars in india : नई दिल्ली। Electric Cars की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह है इन कारों का बहुत कम खर्च पर सिंगल चार्ज में लंबी दूरी तय करना। जिसके चलते तमाम वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में नई और सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने पर जोर दिया जा रहा है। अगर आप कम बजट में ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए उन टॉप 3 अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार की डिटेल जो बहुत कम बजट में आकर्षक डिजाइन, लंबी रेंज और हाइटेक फीचर्स के साथ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं।
Read more: सेल्फी लेने आए फैंस से घिरी एक्ट्रेस लगीं झल्लाने, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
स्टॉर्म आर3 टू सीटर इलेक्ट्रिक कार है जिसका बाजार में आना अभी बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 4.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारेगी। कंपनी इस कार के लॉन्च से पहले इसकी प्री बुकिंग शुरू कर चुकी है।
Strom R3 Electric Car में कंपनी 15 kWh क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर को लगाएगी जिससे फुल चार्ज होने पर कंपनी 200 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलने का दावा करती है।
इस इलेक्ट्रिक कार में कीलेस एंट्री, पावर विंडो, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वॉयस गैस्चर कमांड, क्लाइमेट कंट्रोल और जीपीएस नेविगेशन जैसे फीचर्स को देगी।
इस लिस्ट में दूसरी सस्ती इलेक्ट्रिक कार पीएमवी ईएसएस-ई है जिसे कंपनी लॉन्च कर चुकी है और कंपनी के मुताबिक इस कार को अब तक ग्लोबली 6 हजार बुकिंग हासिल हो चुकी है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
3 cheapest electric cars in india : इस इलेक्ट्रिक कार में छोटे साइज की 48 W वाली लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार अलग अलग ड्राइविंग मोड पर 120, 160 और 200 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ कंपनी 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।
PMV EaS-E में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रिमोट डोर लॉक-अनलॉक, पावर विंडो और एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
एमजी कॉमेट ईवी इस लिस्ट की तीसरी सबसे कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसे एमजी मोटर ने 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। एमजी कॉमेट ईवी में कंपनी ने 17.3kWh का बैटरी पैक लगाया है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 250 किलोमीटर की रेंज देती है।
Kia Syros Launch In India : Kia ने किया बड़ा…
3 days ago