Increased demand for Ola Electric Scooters

Ola Electric Scooters: इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हो रहे लोग, देखते ही देखते तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड…

Increased demand for Ola Electric Scooters: पिछले साल के इसी महीने की तुलना में साल-दर-साल (Y-o-Y) 74% की वृद्धि दर्ज की।

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2024 / 02:20 PM IST
,
Published Date: January 2, 2024 2:20 pm IST

Increased demand for Ola Electric Scooters: नई दिल्ली। कंपनी ने महीने के दौरान अपना अब तक का सबसे अधिक मासिक पंजीकरण दर्ज किया और पिछले साल के इसी महीने की तुलना में साल-दर-साल (Y-o-Y) 74% की वृद्धि दर्ज की। इसके अतिरिक्त, इसने दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान 83,963 पंजीकरणों के साथ 48% की तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि दर्ज की और पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 68% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की।

Read more: Training of New MLAs: इस दिन लगेगी नए विधायकों की पाठशाला, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे मुख्य अतिथि ! 

ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर में केवल दो वर्षों की अवधि में 4,00,000 स्कूटरों के उद्योग-प्रथम उत्पादन मील के पत्थर तक पहुंचकर एक और उपलब्धि हासिल की है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी एक कैलेंडर वर्ष में 2.65 लाख से अधिक पंजीकरण (वाहन पोर्टल के अनुसार) दर्ज करने वाली पहली ईवी 2डब्ल्यू निर्माता के रूप में भी उभरी है।

Read more: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे नारायणा हॉस्पिटल, IED ब्लास्ट में घायल जवानों से की मुलाकात, जाना हाल

Increased demand for Ola Electric Scooters: ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य विपणन अधिकारी, अंशुल खंडेलवाल ने कहा, “हमारा मानना है कि हमने एस1 प्रो, एस1 एयर और एस1 एक्स+ सहित अपने मजबूत उत्पाद लाइनअप के दम पर एक और तिमाही के लिए अपना बाजार नेतृत्व जारी रखा है। हमारा ‘दिसंबर टू रिमेंबर’ अभियान भारी सफलता रहा है, जिससे हजारों लोग ईवी के दायरे में आ गए हैं।”

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers