CG Vidhan Sabha Chunav 2023: मोदी की गारंटी या भूपेश का भरोसा...किसे चुनेगी जनता? किसकी होगी जीत | Who is BJP's CM face in Chhattisgarh?

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: मोदी की गारंटी या भूपेश का भरोसा…किसे चुनेगी जनता? किसकी होगी जीत

मोदी की गारंटी या भूपेश का भरोसा...किसे चुनेगी जनता? किसकी होगी जीत! Who is BJP's CM face in Chhattisgarh? CG Election 2023

Edited By :   Modified Date:  November 3, 2023 / 10:47 AM IST, Published Date : November 3, 2023/10:47 am IST

रायपुर: Who is BJP’s CM face in Chhattisgarh?  2023 चुनाव में भाजपा किस चेहरे पर चुनाव लड़ेगी ये सवाल बार-बार उठा, प्रदेश में भाजपा मुद्दाविहीन है ये आरोप भी बार-बार लगाया गया। जवाब में बीजेपी साफ चुकी है कि यहां भूपेश के सामने भाजपा का फेस होंगे PM मोदी, भूपेश के भरोसे के सामने हैं मोदी की गारंटी। गुरूवार को कांकेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा के मंच से सबसे बड़ा और सीधा वार भी प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल पर ही किया। PM ने बीजेपी सरकार बनने पर मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराने का बड़ा वादा किया साथ ही मुख्यमंत्री पर करप्शन, अधूरे PM आवास को लेकर भी निशाना साधा। कांग्रेस ने भी पलटवार में यही कहा है कि यहां भरोसा है तो सिर्फ कका पर।

Read More: MP Assembly Election 2023 : बसपा का प्रचार करने पहुंचे बुंदेलखंड के दिग्गज BJP नेता, वीडियो वायरल होते ही छोड़ी पार्टी, प्रहलाद पटेल के है बेहद ही करीबी.. 

Who is BJP’s CM face in Chhattisgarh?  इस बार के चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता किस फेस पर भरोसा करेगी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। क्योंकि अब मुद्दों के बहाने सीधे फोकस फेस पर शिफ्ट किया जा रहा है। पहले फेज की 20 सीटों में बस्तर की 12 सीटें शामिल हैं। 7 नवंबर को वोटिंग से पहले उत्तर बस्तर में कांकेर पहुंचे पीएम मोदी ने वादे और दावे तो किए लेकिन उनका सबसे बड़ा निशाना रहा सीएम भूपेश बघेल पर, भूपेश है तो भरोसा है के सामने भाजपा अब मोदी है तो गारंटी है को पेश कर चुनावी रण जीतना चाहती है।

Read More: Assembly Election 2023: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, इन दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान… 

कांकेर की सभा में धान पर सरकार के झूठ बोलने, मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराने और सरकार बनते ही तेजी से पीएम आवास बनाने के ऐलान पर कांग्रेस ने करारा पलटवार करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी का हाल देश ने पहले ही देख लिया है चाहे जो दांव खेलें, छत्तीसगढ़ में तो भूपेश है तो भरोसा है ही चलेगा।

Read More: MP Assembly Election 2023 : चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका! इस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह

प्रदेश के चुनाव आसान किसी भी पक्ष के लिए नहीं है। बीजेपी के सामने चुनौती है धान के दाम, किसान कर्जमाफी और मजबूत छत्तीसगढ़िया इमेज से लड़ने की, तो कांग्रेस के सामने चुनौती है बीजेपी की फेवरिट पिच धर्मांतरण, तुष्टिकरण और केंद्र की अधूरी योजनाओं के आरोपों से लड़ने की और इस लड़ाई में दोनों खेमों का पूरा दारोमदार है CM भूपेश और PM मोदी पर। सवाल वही है मोदी की गारंटी या भूपेश का भरोसा? किसे चुनेगी जनता?

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp