Vijay Baghel vs Bhupesh Baghel
Vijay Baghel on BJP manifesto: भिलाई। भाजपा की दूसरी जारी होने के बाद अब सबको घोषणा पत्र का इंतजार है। घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद विजय बघेल ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है, और कांग्रेस जो कहती है वह कभी नहीं करती। इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रत्याशियों की सूची है। कांग्रेसियों की सूची सितंबर में आनी थी और अब तक उसका अता-पता नहीं है। सांसद विजय बघेल ने घोषणापत्र को लेकर कहा कि हमारे घोषणापत्र में सिर्फ सच्चाई होगी और धरातल से जुड़ा होगा। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा से सुझाव पेटियों के मंगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। और इस घोषणापत्र में महिलाएं और किसान सहित युवाओं के मुद्दे का विशेष ख्याल रखा जाएगा।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने दो सूचियों में अब तक 85 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं, जिसके बाद अब भाजपा का फोकस घोषणा पत्र हो गया है। अब यह कयास लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है कि आखिर कौन सी पार्टी अपने घोषणा पत्र में कौन से वादे करती है। ऐसे में भाजपा के घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है। इधर आज पूर्व सीएम रमन सिंह ने बताया था कि पितृपक्ष के बाद भाजपा आपना चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेगी।