TS Singhdeo on Congress Candidate list

Congress Candidate list: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर आया TS सिंहदेव का बयान, BJP की तरह हमें जल्दबाजी नहीं

TS Singhdeo on Congress Candidate list:

Edited By :  
Modified Date: September 21, 2023 / 07:36 PM IST
,
Published Date: September 21, 2023 7:36 pm IST

Congress Candidate list: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा की कांग्रेस भाजपा की तरह जल्दबाजी नहीं करेगी….मंथन और विचार करने के बाद ही विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होगी । शुक्रवार को होने वाली बैठकों में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की जाएगी….और आगे के लिए रणनीति बनाई जाएगी । विधानसभा चुनाव लड़ने या न लड़ने के सवाल पर टी एस सिंहदेव ने कहा की चुनाव में पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे वे स्वीकार करेंगे ।

read more:  Sex in Love Affair is Not Rape: प्रेम प्रसंग में शारीरिक संबंध रेप नहीं…लेकिन ये 7 हालात जिनकी वहज से जा सकते हैं जेल 

CG Vidhan sabha chunav: लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर बोलते हुए छत्तीसगढ़ की उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव का कहना है कि यह पूरी तरह से खोखला बिल है । इस बिल को ला आज रहे हैं…लेकिन लागू 2029 करेंगे…वो भी जनगणना के बाद…इससे समझा जा सकता है कि सिर्फ अपने फायदे के लिए इस बिल को लाया गया है….इसलिए ये पूरी तरह से खोखला बिल है ।

read more: Mehul Choksi Fraud Case : मेहुल चोकसी को कोर्ट से बड़ा झटका! भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज 

 
Flowers