कवर्धा : Pandariya Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव की तरीकों का ऐलान होते ही सभी राजनैतिक पार्टियों में खलबली मच गई है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। एक तरफ जहां सत्ता में काबिज कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सत्ता पाने के लिए बेताब है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों के चयन में फूंक-फूंककर कदम रख रही है।
Pandariya Assembly Elections 2023 : बात करें पंडरिया विधानसभा की तो इस बार यहां दोनों पार्टियों ने युवा चेहरों पर दांव लगाया है। बात करें पंडरिया विधानसभा की तो कांग्रेस ने नीलकंठ चंद्रवंशी को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने आज सूची जारी करते हुए पंडरिया जिला पंचायत पंचायत सभापति भावना बोहरा को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब देखना यह होगा कि, पंडरिया की जनता इस बार किस पार्टी के प्रत्याशी के सर पर जीत का ताज सजाती है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रविवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। इस सूची में कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस ने लोगों को चौकाते हुए पंडरिया विधानसभा से वर्तमान विधायक ममता चंद्राकर का टिकट काटते हुए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी को अपना प्रत्याशी बनाया है। टिकट मिलने के बाद नीलकंठ चंद्रवंशी शहर के प्रसिद्द राम जानकी मंदिर पहुंचे थे और पूजा अर्चना भी की थी। बता दें कि, नीलकंठ चंद्रवंशी मंत्री मोहम्मद अकबर के करीबी नेता मानें जाते हैं।
वहीं, मौजूदा विधायक ममता चंद्राकर के टिकट कटने पर नीलकंठ चंद्रवंशी ने कहा कि, ” हम सब परिवार के लोग हैं। कभी-कभी किसी बात को लेकर नाराज भी हो जाते हैं। लेकिन कोई बात नहीं. विधायक से बात करके मना लिया गया है। नीलकंठ चंद्रवंशी ने आगे कहा हमने पिछले विधानसभा चुनाव में काम करके ममता को विधायक बनाया। इस बार ममता चंद्राकर पार्टी और मुझे जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।”
Pandariya Assembly Elections 2023 : वहीं बात करें भावना बोहरा की तो, भावना को कवर्धा और बेमेतरा जिले में अपने सामाजिक कार्य को लेकर जानी जाती हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में कई प्रकार के सामाजिक कार्य कराने के साथ ही लोगों की समस्या को लेकर कई प्रकार के आंदोलन में भी शामिल हुईं हैं। पढ़ने के साथ भावना बोहरा को शुरु से सामाजिक कार्यों के प्रति लगन रही है। भावना, समाज सेवा से खुद को दूर नहीं रख पाईं । इसके लिए उन्होंने NGO भावना सामाजिक संस्थान की स्थापना की है, जिसका मूल उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का मूलभूत विकास, उसमें भी उनका मुख्य फोकस ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ ही उनकी शिक्षा और उनको आत्मनिर्भर बनाने पर रहता है ।
भावना समाजिक संस्थान की ओर से बाजार चारभाठा एवं हठलेवा के मध्य स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े धान संग्रह केंद्र में दो वाटर कूलर लगाए गए, जिससे वहां पर काम करने वाले लगभग 750 श्रमिकों को गर्मी में स्वच्छ व ठंडा पेयजल उपलब्ध हो रहा है । स्वास्थ्य के प्रति भी भावना बोहरा अपनी संस्था के माध्यम से लोगों को जागरुक करती रहती हैं, उन्होने अब तक सैकड़ों मेडीकल कैंप का आयोजन किया है, जो की पूर्ण रुप से नि: शुल्क होता है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के स्वास्थय में सुधार हुआ है, उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए दो एंबुलेंस भी डोनेट की है । भावना सामाजिक संस्थान की ओर से उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं और छात्राओं को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी समर्पित की है। भावना बोहरा ने अपनी संस्था की तरफ से कोरोना संक्रमण में भी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए निरंतर कार्य किए हैं ।