Home » Assembly-election-2022 » Who will form the government in five states including Chhattisgarh, Madhya Pradesh…watch live here
Today News Live Update 30 November exit poll 2023: maha exit poll 2023: अलग-अलग न्यूज चैनल और सर्वे एजेंसीज ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर परिणाम पूर्व एक्जिट पोल जारी कर दिए है। बात करें इन पांच में से छत्तीसगढ़ राज्य के पोल की तो अलग-अलग एजेंसी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के पक्ष में परिणाम दिखाएँ है। एजेंसीज ने जहाँ भाजपा को अधिकतम 45 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करते हुए आकंड़े सामने रखे है तो कांग्रेस को भी 50 के करीब सीटों पर जीत की बात कही है। ऐसे में देखा जाएँ तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता के करीब पहुँचती नजर आ रही है।
एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे, एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी…”
आज तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुए। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान कराए जा चुके हैं। वहीं 5 तक बजते ही तेलंगाना में वोटिंग खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही सबकी नजर अब पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर है कि इस बार इन पांच राज्यों में किसकी सरकार बनने वाली है। यहां देखें live
Today News Live Update 30 November : Telangana Vidhan Sabha Chunav Voting Live Updates: तेलंगाना में आज सुबह 7 बजे से विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। सभी की निगाहें आज तेलंगाना पर हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरु हो चुकी है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 3 बजे तक 51.89% मतदान हुआ है।
Telangana Vidhan Sabha Chunav Live: तेलंगाना में आज 119 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 20.64 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस बार नेशनल और स्टेट लेवल की कुल 109 पार्टियों के 2290 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज यहां के वोटर करने जा रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। राज्यभर में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। राज्य में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सहित 109 दलों के 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, 3.17 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इनमें 8 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे।
कश्मीर: पुलवामा के अरिहाल गांव में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
चेन्नई (तमिलनाडु): शहर में बारिश हुई। वीडियो कोयम्बेडु क्षेत्र से है।
भोपाल: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "सभी जगह बीजेपी की सरकार बन रही है क्योंकि बीजेपी ने काम किया है।...."
भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं। हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी... लोग बदलाव चाहते हैं... लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तंग आ चुके हैं..
दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "चुनाव अभियान के शुरू होने से लेकर मतदान तक मेरा वाकया नहीं बदला। मैं कहता था कि 2003, 2023 में दोहराएगा। अभी भी मैं अपने बात पर कायम हूं।
जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में आज बर्फबारी हुई। लोग बर्फबारी का आनंद लेते दिखे।
भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं। हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी... लोग बदलाव चाहते हैं...
#WATCH भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं। हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी... लोग बदलाव चाहते हैं... लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तंग आ… pic.twitter.com/f4wEZ5Dpya
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
पुलवामा के अरिहाल गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस और सुरक्षा मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: जम्मू-कश्मीर पुलिस
पुलवामा के अरिहाल गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस और सुरक्षा मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: जम्मू-कश्मीर पुलिस pic.twitter.com/0j0s2F67yt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
बारामती, पुणे: एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "अगर आपके सारे सर्वे देखें तो कांग्रेस की ताकत बहुत बढ़ रही है, लोग कांग्रेस के साथ हैं...कांग्रेस आगे बढ़ रही है।.."
#WATCH बारामती, पुणे: एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "अगर आपके सारे सर्वे देखें तो कांग्रेस की ताकत बहुत बढ़ रही है, लोग कांग्रेस के साथ हैं...कांग्रेस आगे बढ़ रही है।.." pic.twitter.com/J9rrzcW31r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
भोपाल (मध्य प्रदेश): विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता विश्वास सारंग ने कहा, "बीजेपी की सरकार बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी। यहां की जनता ने पूरी तरह से ये मन बना लिया है कि बीजेपी की सरकार बने और प्रदेश नए विकास के आयाम को छुए।…
#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता विश्वास सारंग ने कहा, "बीजेपी की सरकार बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी। यहां की जनता ने पूरी तरह से ये मन बना लिया है कि बीजेपी की सरकार बने और प्रदेश नए विकास के आयाम को छुए।… pic.twitter.com/tQJqutu3w5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 दिसंबर को COP-28 के विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हुए।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 दिसंबर को COP-28 के विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/SCF0ghtvbO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे, एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी..."
#WATCH एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे, एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी..."#Chattisgarhelection2023 pic.twitter.com/tK5o2N4kRz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है। हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे।"
#WATCH एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है। हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे।"#Chattisgarhelection2023 pic.twitter.com/bqsr7L46Ng
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, "... भाजपा 52-55 सीटों पर भाजपा बढ़त लेकर सरकार बनाएगी... 75 पार वाले 40 तक पहुंच गए हैं, 2-3 सर्वे में उन्हें 40 तक दिखाया जा रहा है लेकिन वे 75 पार कह रहे थे अब 40 पर आकर रुक गए हैं।
#WATCH एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, "... भाजपा 52-55 सीटों पर भाजपा बढ़त लेकर सरकार बनाएगी... 75 पार वाले 40 तक पहुंच गए हैं, 2-3 सर्वे में उन्हें 40 तक दिखाया जा रहा है लेकिन वे 75 पार कह रहे थे अब 40 पर आकर रुक गए हैं। 3 तारीख को… pic.twitter.com/vFZ0URAyOD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
एग्जिट पोल पर राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा, "... कुछ एग्जिट पोल जो दिखाए गए हैं कुछ चैनलों पर उनमें दम नहीं है, एग्टिज पोल पर नहीं जाया जा सकता है... जनता की पसंद और उनका निर्णय 3 तारीख को सामने आएगा, कांग्रेस सरकार बनाएगी..."
#WATCH एग्जिट पोल पर राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा, "... कुछ एग्जिट पोल जो दिखाए गए हैं कुछ चैनलों पर उनमें दम नहीं है, एग्टिज पोल पर नहीं जाया जा सकता है... जनता की पसंद और उनका निर्णय 3 तारीख को सामने आएगा, कांग्रेस सरकार बनाएगी..."#RajasthanElection pic.twitter.com/QteN2NL45D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "मध्य प्रदेश में कांग्रेस आएगी। राजस्थान चुनौतीपूर्ण वाला है... गहलोत जी ने कई काम किए हैं, वहां वसुंधरा जी को आगे न करके गहलोत जी ने जो काम किया है यह कांग्रेस को आगे बढ़ाएगा..."
#WATCH एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "मध्य प्रदेश में कांग्रेस आएगी। राजस्थान चुनौतीपूर्ण वाला है... गहलोत जी ने कई काम किए हैं, वहां वसुंधरा जी को आगे न करके गहलोत जी ने जो काम किया है यह कांग्रेस को आगे बढ़ाएगा..." pic.twitter.com/Pkg24Mv3rV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
क्या इस बार टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे? इसके जवाब में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "हाईकमान जिन्हें कहेंगे... हमने आपस में सभी राज्य नेताओं के साथ बात भी की है, सभी की यह राय है कि जो हाईकमान निर्णय लेंगे..."
#WATCH क्या इस बार टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे? इसके जवाब में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "हाईकमान जिन्हें कहेंगे... हमने आपस में सभी राज्य नेताओं के साथ बात भी की है, सभी की यह राय है कि जो हाईकमान निर्णय लेंगे..."#Chattisgarhelection2023 pic.twitter.com/yZi2QekzcC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
क्या इस बार टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे? इसके जवाब में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "हाईकमान जिन्हें कहेंगे... हमने आपस में सभी राज्य नेताओं के साथ बात भी की है, सभी की यह राय है कि जो हाईकमान निर्णय लेंगे..."
#WATCH क्या इस बार टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे? इसके जवाब में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "हाईकमान जिन्हें कहेंगे... हमने आपस में सभी राज्य नेताओं के साथ बात भी की है, सभी की यह राय है कि जो हाईकमान निर्णय लेंगे..."#Chattisgarhelection2023 pic.twitter.com/yZi2QekzcC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "यह संतोष का विषय है कि जो प्रोजेक्शन है उसमें कांग्रेस आगे है, मेरा मानना है कि 60 सीटों के आसपास कांग्रेस जाएगी... जब आप सरकार में रहते हैं तो कई बार ऐसा होता है आप उम्मीदों पर पूरा खरे नहीं उतर पाते हैं, जो काम आप करते हैं उसके अलावा अगर आप जो काम आप नहीं करते हैं वह ज़्यादा दिखता है..."
#WATCH छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "यह संतोष का विषय है कि जो प्रोजेक्शन है उसमें कांग्रेस आगे है, मेरा मानना है कि 60 सीटों के आसपास कांग्रेस जाएगी... जब आप सरकार में रहते हैं तो कई बार ऐसा होता है आप उम्मीदों पर पूरा खरे नहीं उतर पाते हैं, जो काम आप करते… pic.twitter.com/tw71vvenOd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
बारामती, पुणे: एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "अगर आपके सारे सर्वे देखें तो कांग्रेस की ताकत बहुत बढ़ रही है, लोग कांग्रेस के साथ हैं...कांग्रेस आगे बढ़ रही है।.."
#WATCH बारामती, पुणे: एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "अगर आपके सारे सर्वे देखें तो कांग्रेस की ताकत बहुत बढ़ रही है, लोग कांग्रेस के साथ हैं...कांग्रेस आगे बढ़ रही है।.." pic.twitter.com/J9rrzcW31r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
हैदराबाद (तेलंगाना): एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा, "हम सभी एग्जिट पोल और हमारी पार्टी का लोकल फीडबैक के बाद ही कुछ टिप्पणी कर सकते हैं। इसके पहले टिप्पणी करना ठीक नहीं है।"
#WATCH हैदराबाद (तेलंगाना): एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा, "हम सभी एग्जिट पोल और हमारी पार्टी का लोकल फीडबैक के बाद ही कुछ टिप्पणी कर सकते हैं। इसके पहले टिप्पणी करना ठीक नहीं है।" pic.twitter.com/cXQcRgW4V6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने आज 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' वैन को हरी झंडी दिखाई।
#WATCH अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने आज 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' वैन को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/5N0EDUfCpB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
नोएडा, यूपी: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आप सभी जानते हैं कि मैन्युफैक्चरिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसे पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने उपेक्षित किया था। नीति के अनुसार इसे हतोत्साहित किया गया। कांग्रेस की मानसिकता रोजगार बढ़ाने वाली नीति न लाने की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बदला और मेक इन इंडिया लॉन्च किया...''
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न हुआ। हैदराबाद के काचीगुडा के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया जा रहा है।
#WATCH तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न हुआ। हैदराबाद के काचीगुडा के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया जा रहा है। pic.twitter.com/dMwe1qFqJP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
ऊना (हिमाचल प्रदेश): केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मोदी की गारंटी की गाड़ी आज देश के 2 लाख से अधिक पंचायतों में लोगों को योजनाओं का लाभ और जानकारी देने पहुंच रही है...युवा, महिला, किसान या गरीब हो हर किसी का भारत को विकसित बनाने में योगदान होगा और मोदी की गारंटी हर बार सफल होती है..लेकिन कांग्रेस की गारंटी उतनी फर्जी थी जितने के वो लोग। गारंटी उतनी ही फेल हुई जितनी इनकी सरकार फेल हुई..."
मनेन्द्रगढ़- पहली बार मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में होगी मतगणना। मनेन्द्रगढ़ और भरतपुर सोनहत विस की मतगणना होगी। 14 की जगह अब 21 टेबल में होगी मतगणना। भरतपुर सोनहत विस की मतगणना 21 टेबल में होगी
15 राउंड में 310 मतदान केंद्रों की होगी मतगणना
शाम 5 बजे तक तेलंगाना में 63.94% मतदान दर्ज किया गया।
#TelanganaElections | शाम 5 बजे तक तेलंगाना में 63.94% मतदान दर्ज किया गया। pic.twitter.com/pEGyntJO15
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
तेलंगाना: बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा,"हर तरफ से अच्छी खबर आ रही है और हमारे हर विधानसभा क्षेत्र में जश्न मनाया जा रहा है। ...इस बार भी बीआरएस ही जीतेगी।"
#WATCH तेलंगाना: बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा,"हर तरफ से अच्छी खबर आ रही है और हमारे हर विधानसभा क्षेत्र में जश्न मनाया जा रहा है। ...इस बार भी बीआरएस ही जीतेगी।" pic.twitter.com/SYOh22VQ31
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
छग में 90 सीटों पर सर्वे। छग में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान। कांग्रेस को 40-50 सीट का अनुमान
बीजेपी को 36-46 सीट का अनुमान
मुंबई (महाराष्ट्र): केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "बहुत ही खुशी की बात है कि रोजगार मेला के तहत पीएम द्वारा 51000 से अधिक युवाओं को अलग-अलग विभाग में देश की सेवा करने का मौका मिल रहा है।...इसके साथ ही आई गोट के माध्यम से ट्रेनिंग मॉडल तैयार किया गया है जिससे हमारे बच्चों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि सीखना एक सतत प्रक्रिया है और अगर युवा इसे सीख ले तो बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा...विकसित भारत का जो देश का सपना है जिसकी शुरुआत पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2022 को अमृत काल में किया था। 7.3% आर्थिक ग्रोथ रही..GDP में वृद्धि हुई।...मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे नियुक्त युवा-युवती विकास की कड़ी को और तेजी से आगे लेकर जाएंगे.."
#WATCH मुंबई (महाराष्ट्र): केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "बहुत ही खुशी की बात है कि रोजगार मेला के तहत पीएम द्वारा 51000 से अधिक युवाओं को अलग-अलग विभाग में देश की सेवा करने का मौका मिल रहा है।...इसके साथ ही आई गोट के माध्यम से ट्रेनिंग मॉडल तैयार किया गया है जिससे हमारे… https://t.co/UGrT6ylsMH pic.twitter.com/sxngpxN1W1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक की और चीन में श्वसन संक्रमण को लेकर दिल्ली सरकार के अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक की और चीन में श्वसन संक्रमण को लेकर दिल्ली सरकार के अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की। pic.twitter.com/8jyjuYq6jo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
जबलपुर- सुबह 9 बजे से लगेगें जिले के स्कूल। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जारी किया आदेश। तत्काल प्रभाव से आदेश लागू करने के दिए निर्देश। बदलते मौसम और लुढ़कते पारे को देखते हुए दिए निर्देश
गरियाबंद- बाघ के खाल के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी से 3 मोबाइल, 1 बाइक की जब्त। आरोपियों को पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र ऑफिस लाया। टाइगर रिजर्व की एंटी पोचिंग टीम ने की कार्रवाई
तमिलनाडु: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंध पुरी और रामेश्वर तेली चेंगलपट्टू में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH तमिलनाडु: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंध पुरी और रामेश्वर तेली चेंगलपट्टू में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/hmQQ9uamrk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
जयपुर: राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कहा, "3 दिसंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी, स्ट्रॉन्ग रूम सबसे पहले खोला जाएगा फिर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी... 8:30 बजे से EVM की गिनती शुरू होगी... 2,538 काउंटिंग टेबल हैं, पोस्टल बैलेट के लिए 979 टेबल लगाए गए हैं... 1,121 ARO हैं... माइक्रो ऑब्जर्वर भी होंगे..."
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कहा, "3 दिसंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी, स्ट्रॉन्ग रूम सबसे पहले खोला जाएगा फिर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी... 8:30 बजे से EVM की गिनती शुरू होगी... 2,538 काउंटिंग टेबल हैं,… pic.twitter.com/03zoYjV7WR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
भिलाई- BSP में फिर एक हादसा, लोको के ऊपर से गिरा मजदूर, हादसे में मजदूर घायल, इलाज जारी, सेफ्टी इक्यूपमेंट नही पहनने से आई गंभीर चोट..
केरल: वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कलपेट में वायनाड मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंस को झंडी दिखाई।
#WATCH केरल: वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कलपेट में वायनाड मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंस को झंडी दिखाई। pic.twitter.com/txk54cBJBi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
तेलंगाना AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में अपना वोट डाला
#WATCH तेलंगाना AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में अपना वोट डाला। pic.twitter.com/7dtybvnDV8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
कोलकाता: पश्चिम बंगाल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "...वे(TMC) कह रहे हैं कि हमने राष्ट्रगान का अपमान किया है। हमें राष्ट्रवाद आपसे(TMC) सीखना पड़ेगा?... आपकी मंत्री गलत राष्ट्रगान गाती हैं... यहां आपकी पुलिस है, आपकी सरकार है, आपका प्रशासन है, आपकी जो इच्छा है आप कीजिए, हमारा आंदोलन भी चलता रहेगा..."
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "...वे(TMC) कह रहे हैं कि हमने राष्ट्रगान का अपमान किया है। हमें राष्ट्रवाद आपसे(TMC) सीखना पड़ेगा?... आपकी मंत्री गलत राष्ट्रगान गाती हैं... यहां आपकी पुलिस है, आपकी सरकार है, आपका प्रशासन है, आपकी जो इच्छा है… pic.twitter.com/CD7tdEmSb2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं। अभिनेता राम चरण पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ मतदान करने पहुंचे। वीडियो जुबली हिल्स क्लब, मतदान केंद्र संख्या 149 से है।
#WATCH हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं। अभिनेता राम चरण पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ मतदान करने पहुंचे। वीडियो जुबली हिल्स क्लब, मतदान केंद्र संख्या 149 से है।#TelanganaElections pic.twitter.com/8YM0zvkv6m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
डिंडोरी -, कफ सीरप की तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस, वाहन से 300 सीसी कफ-सीरप बरामद, नशे के लिए किया जाता है इस्तेमाल, सभी आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज, कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/kvv9VRJF9K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
हल्दवानी, नैनीताल (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पूरी दुनिया की दुआएं काम आई और सभी मजदूर स्वस्थ्य बाहर निकाले गए। सभी मजदूर स्वस्थ्य हैं हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद करते हैं क्योंकि अगर उनका इस पर ध्यान न होता और वो लगातार इसका अपडेट न लेते तो हमारी लिए ये कठिन स्थिति और मुश्किल हो जाती। उन्होंने दुनिया की जितनी तकनीक हो सकती है उन्होंने हमारे लिए भेजी। जिसके कारण से हम सफल हो पाए।"
#WATCH हल्दवानी, नैनीताल (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पूरी दुनिया की दुआएं काम आई और सभी मजदूर स्वस्थ्य बाहर निकाले गए। सभी मजदूर स्वस्थ्य हैं हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद करते हैं क्योंकि अगर उनका इस पर ध्यान न होता और वो लगातार इसका अपडेट न… pic.twitter.com/jaOc5z9EDt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
मनेन्द्रगढ़-पहली बार मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में होगी मतगणना, मनेन्द्रगढ़ और भरतपुर सोनहत विस की मतगणना होगी, 14 की जगह अब 21 टेबल में होगी मतगणना, भरतपुर सोनहत विस की मतगणना 21 टेबल में होगी, 15 राउंड में 310 मतदान केंद्रों की होगी मतगणना
चपेट में आने से हार्वेस्टर सवार युवक की मौत, सोनू सिदार अचानकपुर निवासी के रूप में हुई मृतक की पहचान, सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम जामपाली की घटना....
हज़ारीबाग, झारखंड: ड्रोन की जब्ती और पाकिस्तान द्वारा सीज़फायर उल्लंघन पर BSF के DG नितिन अग्रवाल ने कहा, "एक वर्ष में हमने अब तक 1000 किलो हेरोइन ज़ब्त की है, हथियार भी पकड़े गए हैं जिनमें पिस्तौल, मैगजीन और कुछ राउंड है... हमारी जो चौकियां और बॉर्डर पोस्ट हैं वहां पर सतर्कता रहती है, अगर कोई सीज़फायर का उल्लंघन होता है तो हम तुरंत कार्रवाई करते हैं... हर सीज़फायर को लेकर हर बार बातचीत हुई है लेकिन फिर से उल्लंघन किया जाता है, बातचीत पर निर्भर रहना मुनासिब नहीं है, हमें एहतियात बरतनी चाहिए..."
#WATCH हज़ारीबाग, झारखंड: ड्रोन की जब्ती और पाकिस्तान द्वारा सीज़फायर उल्लंघन पर BSF के DG नितिन अग्रवाल ने कहा, "एक वर्ष में हमने अब तक 1000 किलो हेरोइन ज़ब्त की है, हथियार भी पकड़े गए हैं जिनमें पिस्तौल, मैगजीन और कुछ राउंड है... हमारी जो चौकियां और बॉर्डर पोस्ट हैं वहां पर… pic.twitter.com/7ebdZDddLa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
जशपुर- युवक ने की आत्महत्या, कर्ज से परेशान था, युवक तीन समूहों से 1 लाख रुपए लिया था कर्ज, बगीचा थाने के घुघरी का मामला
अभिनेता विजय देवरकोंडा ने हैदराबाद में वोट डालने के बाद कहा कि मैंने सुना है कि मतदान प्रतिशत थोड़ा कम है। मैं उन सभी युवाओं से अनुरोध करता हूं, जिनके पास अपनी वोटिंग आईडी और चुनाव कार्ड है, वे आएं और मतदान करें। अपने परिवार के साथ आएं और मतदान करें, आपको यह करना चाहिए।
त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्र सेना रेड्डी नल्लू और उनकी पत्नी रेणुका हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
तेलुगु अभिनेता राजशेखर तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल पहुंचे।
अभिनेता ब्रह्मानंदम ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद जब वो पोलिंग स्टेशन से बाहर आए तो मीडिया ने उनसे बात की। उन्होंने लोगों को वोट डालने की अपील करते हुए कहा,"प्लीज वोट"।
अभिनेता महेश बाबू ने आज हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
खंडवा– CM शिवराज सिंह चौहान पहुंचे ओंकारेश्वर। मतगणना के पहले भगवान भोलेनाथ के द्वार पहुंचे। CM शिवराज बाबा ओंकारेश्वर के करेंगे दर्शन-पूजन।
135 से ज्यादा विधायक भाजपा के चुनकर आएंगे। एक मजबूत सरकार होगी जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। ये मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं: राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, जयपुर
#WATCH 135 से ज्यादा विधायक भाजपा के चुनकर आएंगे। एक मजबूत सरकार होगी जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। ये मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं: राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, जयपुर pic.twitter.com/vq5YGdyx8s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
वायनाड, केरल: तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "...तेलंगाना के लोग भी कह रहे हैं कि कांग्रेस चुनाव जीतेगी... हम सभी पांच राज्यों में जीत हासिल करेंगे। आम धारणा यही है..."
#WATCH वायनाड, केरल: तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "...तेलंगाना के लोग भी कह रहे हैं कि कांग्रेस चुनाव जीतेगी... हम सभी पांच राज्यों में जीत हासिल करेंगे। आम धारणा यही है..." pic.twitter.com/V3qDTCOpua
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "...जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार AAP को खत्म करने का षडयंत्र कर रही है और फर्जी घोटाले के केस बनाकर AAP के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर रही है... अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है। इसे देखते हुए दिल्ली में जो 2600 मतदान केंद्र हैं, प्रत्येक पर टीमें गठित की गई हैं जो कल से घर-घर जाकर कैंपेन करेंगी। 'मैं भी केजरीवाल' कैंपेन कल से शुरू हो रहा है जो 20 दिसंबर तक चलेगा। उनसे ये पूछा जाएगा कि जिस तरह से केंद्र सरकार केजरीवाल को गिरफ्तार करने का षडयंत्र कर रही है, ऐसे में जनता की क्या राय है कि गिरफ्तार होने के बाद अरविंद केजरीवाल को क्या करना चाहिए? इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए?..."
#WATCH AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "...जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार AAP को खत्म करने का षडयंत्र कर रही है और फर्जी घोटाले के केस बनाकर AAP के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर रही है... अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को… pic.twitter.com/ZYyRwTayYy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
हैदराबाद: तेलुगु अभिनेता जगपति बाबू ने फिल्म नगर सांस्कृतिक केंद्र(मतदान केंद्र) पर मतदान किया।
#WATCH हैदराबाद: तेलुगु अभिनेता जगपति बाबू ने फिल्म नगर सांस्कृतिक केंद्र(मतदान केंद्र) पर मतदान किया। pic.twitter.com/wtjxsEWbVa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
हटा- बाइक को टक्कर मारकर पुलिया से पलटा ट्रक। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत। युवक गम्भीर, अस्पताल कराया गया भर्ती। बटियागढ़ थाना क्षेत्र के गेवलारी पुल में हुआ हादसा। बटियागढ़ पुलिस मौके पर।
अम्बिकापुर- नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान। बुलडोजर चलाकर हटवाया गया अतिक्रमण। मेडिकल कालेज अस्पताल के सामने हटाये गए कई अतिक्रमण। नगर निगम, राजस्व व पुलिस की टीम है मौजूद। अतिक्रमण के कारण चरमरा रही थी ट्रैफिक की व्यवस्था। एम्बुलेंस आने जाने में हो रही थी परेशानी।
छतरपुर-
महिला की हत्या कर लाश कुएं में फेका
SP ने कहा मामले का जल्द होगा खुलासा
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अलीपुरा थाना क्षेत्र का मामला
पूर्व सांसद कांग्रेसी नेत्री छाया वर्मा जी के पति का सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है
रायपुर
श्रीरामलला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता लेकर अयोध्या से अक्षत कलश रायपुर लाया गया,
राम मंदिर में रखा गया है अक्षत कलश ,
कल 1 दिसंबर को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद सभी जिलों में भेजा जाएगा अक्षत कलश,
मेरठ, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और जन-जन के जीवन में एक अच्छा परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी है कि हर परिवार के जीवन को सुगम बनाएंगे, ये उसी गारंटी की गाड़ी है। ये पीएम मोदी के विकसित भारत बनाने के संकल्प की गाड़ी है... "
#WATCH मेरठ, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और जन-जन के जीवन में एक अच्छा परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी है कि हर परिवार के… pic.twitter.com/ldbw5c7jRU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
रायपुर
कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा के पति डॉ. DR वर्मा का निधन
हार्ट अटैक की वजह से हुआ निधन
मनेन्द्रगढ़-
14 की जगह 21 टेबलों में होगी मतगणना
निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद की गई व्यवस्था
भरतपुर सोनहत विधानसभा की मतगणना के लिए लगाए जायँगे 21 टेबल
15 राउंड में होगी 388 मतदान केंद्र की मतगणना
कोरिया जिले के 78 मतदान केंद्रों की गिनती मनेन्द्रगढ़ में होगी
भोपाल
केबिनेट बैठक के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान ..
पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का किया दावा...
.
बहुत अच्छे बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है....
कम से कम 135 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और 150 पर भी जा सकती है...
कांग्रेस के बैठक पर लगाए आरोप को लेकर बोले...
देखिए कुछ भी आरोप लगाना ठीक नहीं है...
कैबिनेट की बैठक मुख्य रूप से जो काम हम लोगों ने किए हैं ..
पौने चार वर्षो में हुए उन सब कामों पर चर्चा हुई ...
आगे जो हम लोगों को काम करना है उस पर भी चर्चा हुई है ..
आचार संहिता का पालन करते हुए कैबिनेट की बैठक हुई है इसमें कोई इस तरह की बात नहीं है....
ये भारत विकास संकल्प यात्रा है। जिस संकल्प यात्रा के आधार पर प्रधानमंत्री का संकल्प कि जन-जन का विकास हो ताकि भारत एक विश्व गुरु के रूप में उभर पाए। हर योजना, हर सुविधा जन-जन तक पहुंच पाए ताकि भारत कि 140 करोड़ जनता इस सपने को संकल्प में बदलकर सिद्धि तक हम ले जाएं: नोएडा में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
#WATCH ये भारत विकास संकल्प यात्रा है। जिस संकल्प यात्रा के आधार पर प्रधानमंत्री का संकल्प कि जन-जन का विकास हो ताकि भारत एक विश्व गुरु के रूप में उभर पाए। हर योजना, हर सुविधा जन-जन तक पहुंच पाए ताकि भारत कि 140 करोड़ जनता इस सपने को संकल्प में बदलकर सिद्धि तक हम ले जाएं: नोएडा… pic.twitter.com/LsO9UIhSLh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा, "एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में सरकार कांग्रेस की बन रही है। भाजपा 5 राज्यों में से किसी में भी नहीं जीत रही। इस बार राजस्थान सरकार दोहराएगी, इसके 3 कारण हैं। पहला कारण यह है कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। दूसरा- मुख्यमंत्री के बारे में सबकी एक ही राय है। भाजपा के वोटर भी यही कहेंगे कि मुख्यमंत्री ने काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। तीसरा है- प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों की भाषा, वो भाषा किसी को पसंद नहीं आ रही थी...''
कोण्डागांव। भाजपा प्रत्यासी लता उसेंडी समेत भाजपाइयों ने मोर्चा खोला है। मतगणना स्थल के सामने धरने पर भाजपाई बैठे। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष को रोका गया। कांग्रेस के बिना पास धारी को अंदर जाने दिया गया।
हैदराबाद: अभिनेता विजय देवरकोंडा जुबली हिल्स के एक पब्लिक स्कूल में मतदान करने पहुंचे।
पूर्व सीएम की उमा भारती की प्रेस कॉन्फ्रेंस: हमारी सरकार बन रही है पर कुछ चीज़ें छूठ रही है।उमा भारती ने केन बेतवा,भोजशाला,गऊ और खनन का ज़िक्र किया।मुझे बनाने और मिटाने में किसी का रोल नहीं रहता।परिस्थितियों का रोल रहता है। मैंने चुनाव से पहले जेपी नड्डा से मुलाक़ात की थी।चुनाव ख़त्म हो जाए तो मुझे संगठन में ज़िम्मेदारी दीजिए मुझे2024 का लोक सभा का चुनाव लड़ना है मैंने ज़िक्र किया।उमा ने उठाया अवैध खनन का मुद्दा।प्रसन्न सिंह की जो हत्या हुई है। खनन मुझे हमेशा चुभ रहा था।कई बार मैंने इसकी आवाज़ उठायी।मुझे पता नहीं किसकी सरकार होगी,मैं चाहती हूँ हमारी सरकार बने।खनन के लिए मैं खड़ी हूँ, ख़िलाफ़त में नहीं हूँ मैं लेकिन खनन के कारण एक बलिदान हो गया।ये सरकार विरोधी बयान नहीं है, लेकिन माफिया खड़े हो गये है।
दिल्ली: विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री अपने कई समकक्षों के साथ (यूएई में COP28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के मौके पर) द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.सी. राव ने सिद्दीपेट के चिंतामदका गांव में मतदान किया।
भोपाल। निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल का समय बदल दिया है। आज शाम 5:30 के बाद एजेंसी एग्जिट पोल जारी कर सकती है।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...आपको ये जानकर पीड़ा होगी कि भारत की आधे से अधिक आबादी सरकारों से निराश हो गई थी। बैंक में खाता तक नहीं खुलता था। उसकी तो उम्मीदें ही खत्म हो गईं थीं। जो लोग हिम्मत जुटाकर, कुछ सिफारिश लगाकर स्थानीय सरकारी कार्यालय तक पहुंच जाते थे और थोड़ा बहुत आरती प्रसाद भी कर लेते थे, तब जाकर कुछ रिश्वत देने के बाद उनका काम हो पाता था। सरकारें भी हर काम में अपनी राजनीति देखती थीं। चुनाव नज़र आता था, वोट बैंक नज़र आता था और वोटबैंक की ही राजनीति करते थे। जिस क्षेत्र में उन्हें थोड़े बहुत वोट मिलते थे वहीं थोड़ा ध्यान दिया जाता था और इसलिए भारतवासियों को ऐसी माई-बाप सरकारों की घोषणाओं पर भरोसा कम ही हो पाता था।"
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अब तक 12,000 से ज्यादा पंचायतों तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंच चुकी है। करीब-करीब 30 लाख लोग उसका फायदा उठा चुके हैं, उसके साथ जुड़े हैं, बातचीत की है, सवाल पूछे हैं, अपने नाम लिखवाए हैं और जिन-जिन चीजों की जरूरत है उसका फॉर्म भर दिया है। सबसे बड़ी बात कि माताएं-बहनें बहुत बड़ी संख्या में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंच रही हैं..."
कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर: ताजा बर्फबारी के कारण कुपवाड़ा से तंगधार जाने वाला रास्ता अवरुद्ध है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आत्मनिर्भर भारत से लेकर एक नागरिक कर्तव्य तक, हमें गुलामी की मानसिकता को समाप्त करना है। हमें अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति भी करनी है... समाज को बांटने की कोशिशें विकास की राह में बाधक हैं... जो लोग विकास नहीं चाहते, वे समाज को वंशवाद की राजनीति, जातिवाद और आस्था के आधार पर बांटकर और विकास के एजेंडे को पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं..."
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''ये सभी योजनाएं, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय प्रदान करना, जन-धन खाता योजना, आयुष्मान भारत योजना... बाकी सभी योजनाएं जो हैं, ये योजनाएं पहले क्यों नहीं चली? देश तो वही है, आय के स्त्रोत भी वही है। ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद कोई कुबेर का खजाना मिला हो और उन्होंने बांटना शुरू कर दिया... पहले गरीबों, आम लोगों, किसान, महिलाएं और युवा सरकार के एजेंडे में नहीं थे। योजनाओं का लाभ पक्षपातपूर्ण होता था... देश में 50 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना से लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में लगभग 10 करोड़ लोगों के इस सुविधा का लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है।"
हैदराबाद: अभिनेता-निर्माता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी जुबली हिल्स में सरकारी वर्किंग वुमन छात्रावास(मतदान केंद्र) में मतदान करने पहुंचे।
रायपुर
इंडोर स्टेडियम में शुरू किए जा रहे हैं 4 नए टिकट काउंटर
सीनियर सिटीजन , महिला समेत कुल 8 काउंटर से मिलेंगी टिकट
IBC24 ने प्रमुखता से उठाया था क्रिकेट प्रेमियों के परेशानी का मुद्दा
टिकट काउंटर कम होने की वजह से लग रही थी लंबी कतारें
नए काउंटर पर ऑनलाइन टिकट का प्रिंट ले सकेंगे लोग
4 बजे के बाद मिल सकती ऑफलाइन और स्टूडेंट टिकट
हैदराबाद: अभिनेता नागा चैतन्य के जुबली हिल्स में सरकारी वर्किंग वुमन छात्रावास(मतदान केंद्र) पर मतदान करने पहुंचे।
#WATCH हैदराबाद: अभिनेता नागा चैतन्य के जुबली हिल्स में सरकारी वर्किंग वुमन छात्रावास(मतदान केंद्र) पर मतदान करने पहुंचे।#TelanganaAssemblyElections2023 pic.twitter.com/ZW2Gdd9KSC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
रायपुर। इंडोर स्टेडियम में शुरू किए जा रहे हैं दो नए टिकट काउंटर
सीनियर सिटीजन , महिला समेत कुल 6 काउंटर से मिलेंगी टिकट
IBC24 ने प्रमुखता से उठाया था क्रिकेट प्रेमियों के परेशानी का मुद्दा
टिकट काउंटर कम होने की वजह से लग रही थी लंबी कतारें
नए काउंटर पर ऑनलाइन टिकट का प्रिंट ले सकेंगे लोग
इंदौर : मतगणना के पहले 9 अधिकारियों को कांग्रेस ने हटाने की रखी मांग
काउंटिंग के दिन मतदान प्रक्रिया से 9 अधिकारियों को तत्काल हटाने के लिए कांग्रेस प्रदेश सचिव ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
इंदौर के बाहर अन्य जिलों से माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना में ड्यूटी लगाने की रखी मांग
चुनाव आयोग को नामजद रिटर्निंग अफसरों की कांग्रेस ने की शिकायत
कांग्रेस ने कहा मतगणना को ये अधिकारी कर सकते है प्रभावित
मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना (UTB) सांसद संजय राउत ने कहा, "पांच दिन हो गए, कहीं बेमौसम बारिश हो रही है, कहीं ओलावृष्टि हो रही है, पूरे महाराष्ट्र की स्थिति गंभीर है...जब ये संकट आसमान से गिर रहा था, तो हमारे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री प्रचार में व्यस्त हो गए। कोई छत्तीसगढ़ चला गया, कोई तेलंगाना, जैसे वो नहीं गए तो वहां चुनाव नहीं होंगे..."
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना (UTB) सांसद संजय राउत ने कहा, "पांच दिन हो गए, कहीं बेमौसम बारिश हो रही है, कहीं ओलावृष्टि हो रही है, पूरे महाराष्ट्र की स्थिति गंभीर है...जब ये संकट
आसमान से गिर रहा था, तो हमारे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री प्रचार में व्यस्त हो गए। कोई… pic.twitter.com/kdsm3bFEyU— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में भारी बर्फबारी जारी है। पीर पंजाल रेंज के आसपास भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर यातायात निलंबित कर दिया गया है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: पुंछ में भारी बर्फबारी जारी है। पीर पंजाल रेंज के आसपास भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर यातायात निलंबित कर दिया गया है। pic.twitter.com/mnrOK79fBZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 8.52% मतदान दर्ज़ किया गया।
इंदौर : नगर निगम कर्मचारी की मौत में परिजनो ने लगाए गंभीर आरोप
परिजन महिला कर्मचारी की ड्यूटी बदलने की कर चूके थे दरोगा से मांग
आए दिन हो रहे हादसे से परिजन ने कार्यक्षेत्र बदलने की रखी थी मांग
नगर निगम में कर्मचारी को श्रद्धांजलि देने के बाद परिजनो ने निगमायुक्त को की शिकायत
बुधवार को एक्सीडेंट में हुई थी सफाईकर्मी लता की मौत
हैदराबाद: BRS नेता के.टी. रामाराव और उनकी पत्नी शैलिमा बंजारा हिल्स के नंदी नगर स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे।
#WATCH हैदराबाद: BRS नेता के.टी. रामाराव और उनकी पत्नी शैलिमा बंजारा हिल्स के नंदी नगर स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे। pic.twitter.com/owGGpHhIMw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
तेलंगाना: अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती ने रंगा रेड्डी जिले के राजेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र में हैदराबाद प्रेसीडेंसी डिग्री और पीजी कॉलेज, मणिकोंडा में मतदान किया।
#WATCH तेलंगाना: अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती ने रंगा रेड्डी जिले के राजेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र में हैदराबाद प्रेसीडेंसी डिग्री और पीजी कॉलेज, मणिकोंडा में मतदान किया। #TelanganaAssemblyElections2023 pic.twitter.com/BW72UuTzbA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
तमिलनाडु: तिरुवल्लूर में लगातार बारिश के कारण पुझल झील(रेड हिल्स झील) अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच गई। झील से 389 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
#WATCH तमिलनाडु: तिरुवल्लूर में लगातार बारिश के कारण पुझल झील(रेड हिल्स झील) अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच गई। झील से 389 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। pic.twitter.com/kisNpah8OD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
तेलंगाना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा, "...मैं अब अपना वोट डालने जा रहा हूं... 10 साल तक KCR सरकार में राज्य के किसानों ने बहुत सारी परेशानियां उठाईं। इस चुनाव के साथ, नए मतदाताओं से मेरी सबसे ज्यादा उम्मीद है कि वे तेलंगाना के भविष्य को आगे ले जाएंगे...कांग्रेस तेलंगाना लोगों की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेगी। पार्टी दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। भारत जोड़ो यात्रा के बाद तेलंगाना में बहुत सारे बदलाव आए। BRS-भाजपा- AIMIM मिलकर कांग्रेस को हराने की कोशिश कर रही है..."
#WATCH तेलंगाना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा, "...मैं अब अपना वोट डालने जा रहा हूं... 10 साल तक KCR सरकार में राज्य के किसानों ने बहुत सारी परेशानियां उठाईं। इस चुनाव के साथ, नए मतदाताओं से मेरी सबसे ज्यादा उम्मीद है कि वे तेलंगाना के भविष्य को आगे ले… https://t.co/0u2wNJ7O7l pic.twitter.com/6paz1fXVUZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
रायपुर
इंडोर स्टेडियम में टिकट के लिए लगी लंबी कतार
सुबह 6 बजे से कतार में खड़े हैं क्रिकेट प्रेमी
11 बजे खुलेंगे टिकट काउंटर पर सुबह से लगी कतारें
ऑनलाइन टिकट का प्रिंट लेने कतार में खड़े हैं क्रिकेट प्रेमी
1 दिसंबर को नया रायपुर में होना है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T 20 मैच
शास्त्रीपुरम, हैदराबाद: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शास्त्रीपुरम के सेंट फैज़ हाई स्कूल(मतदान केंद्र) में मतदान किया।
#WATCH शास्त्रीपुरम, हैदराबाद: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शास्त्रीपुरम के सेंट फैज़ हाई स्कूल(मतदान केंद्र) में मतदान किया।#TelanganaElections2023 pic.twitter.com/c5rHzd8pXr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
तमिलनाडु: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण चेन्नई में भारी बारिश हुई।
#WATCH तमिलनाडु: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण चेन्नई में भारी बारिश हुई। pic.twitter.com/FB0teVe9jj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
इंदौर : इंदौर में यातायात सुधार के लिये बड़ी कवायद
लगातार रेड लाइट जम्प करने पर लायसेंस होंगे हमेशा के लिए निरस्त
अब तक 2750 लायसेंस हो चूके निलंबित
शहर के बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव | अभिनेता जूनियर NTR और अपने परिवार के साथ जुबली हिल्स के पी. ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल(मतदान केंद्र) में मतदान करने पहुंचे।
#WATCH हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव | अभिनेता जूनियर NTR और अपने परिवार के साथ जुबली हिल्स के पी. ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल(मतदान केंद्र) में मतदान करने पहुंचे।#TelanganaElections2023 pic.twitter.com/st3Itqln5N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, "भारत के प्रजातंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण हथियार है। इस अधिकार का पूर्ण उपयोग करना चाहिए... जो व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार का उपयोग नहीं करता उसे आलोचना करने का अधिकार नहीं है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि मतदान करना हमारी जिम्मेदारी और अधिकार है इसलिए बाहर निकलकर मतदान कीजिए। तेलंगाना में अच्छी सरकार लाने की जिम्मेदारी आप सबकी है... "
#WATCH हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, "भारत के प्रजातंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण हथियार है। इस अधिकार का पूर्ण उपयोग करना चाहिए... जो व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार का उपयोग नहीं करता उसे आलोचना करने का अधिकार नहीं है। मैं सभी से अनुरोध… https://t.co/PtMOYnYKVx pic.twitter.com/HUpuvPZasJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अंबरपेट के एक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
#WATCH हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अंबरपेट के एक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। pic.twitter.com/z7eDu9by7x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन जुबली हिल्स इलाके में मतदान करने पहुंचे।
#WATCH हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन जुबली हिल्स इलाके में मतदान करने पहुंचे।#TelanganaElections2023 pic.twitter.com/Y9Yqw2Cu8C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
हैदराबाद में BRS MLC के. कविता ने शहरी मतदाताओं से तेलंगाना विधानसभा चुनाव मे मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, "मैं शहरी मतदाताओं से आग्रह करती हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें। मतदान राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण पहलू है।"
#WATCH हैदराबाद में BRS MLC के. कविता ने शहरी मतदाताओं से तेलंगाना विधानसभा चुनाव मे मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा, "मैं शहरी मतदाताओं से आग्रह करती हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें। मतदान राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण पहलू है।" #TelanganaElections2023 pic.twitter.com/goWiuOetQ6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों से तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह किया।"