Congress candidates final list: रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज एक बार फिर राजीव भवन में जारी है। वहीं बैठक में शामिल होने पहुंचे दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में कई बातों का खुलासा किया है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बैठक को लेकर कहा- कि आज प्रदेश चुनाव समिति की बैठक है, बैठक में बहुत सारे निर्णय होंगे, 13 तारीख को 4 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है, 13 को हमारी सूची फाइनल होगी।
वहीं कांग्रेस की सूची में लेट लतीफी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सूची जारी करने में लेट नहीं है, सही समय में हम सही सूची जारी करेंगे, भाजपा की सूची में कोई नया नहीं है, 2018 में जनता ने उन्हें नकारा है, सूची आने के बाद भाजपा और उनके कार्यकर्ता मायूस हैं, बीजेपी हार मान चुकी है, 75 प्लस सीट हम जीतेंगे।
वहीं टिकट वितरण से पहले कांग्रेस में नाराजगी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बोले कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है, थोड़े बहुत ऐसी बातें होती है, कांग्रेस में कहीं विरोध की बात नहीं है। भाजपा में कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए हैं, प्रदेश कार्यालय घेर रहे हैं।
भाजपा में रमन सिंह की चलती है पर दीपक बैज ने कहा कि भाजपा में किन्ही का नहीं चल रहा है, सीधे अमित शाह और मोदी का चल रहा है, भाजपा में इतनी गुटबाजी है कि उनकी एक दूसरे की पटरी आपस में नहीं बैठ रही है। भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है, मोदी की खुद की गारंटी नहीं है और वह गारंटी देकर जा रहे हैं।