बलौदाबाजार। Pramod Sharma joins Congress छत्तीसगढ़ चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हुए है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुके हैं। वहीं JCCJ भी अब अपने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है। इसी बीच JCCJ को बड़ा झटका लगा है। JCCJ विधायक प्रमोद शर्मा आज कांग्रेस में शामिल हो गए है। सीएम भूपेश ने आज उन्हें गमछा पहनाकर कांग्रेस में सदस्यता दिलाई है।
Pramod Sharma joins Congress आपको बता दें कि प्रमोद शर्मा पिछले कुछ दिन पहले JCCJ से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद लगातार कयास लगाया जा रहा था कि प्रमोद शर्मा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन आज उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
बता दें कि इस्तीफा देते हुए विधायक प्रमोद शर्मा ने नेता अमित जोगी के साथ मतभेदों का हवाला दिया था। शर्मा ने अपने अगले कदम पर निर्णय लेने से पहले कार्यकर्ताओं से परामर्श करने की बात कही थी।
गौरतलब है कि उन्होंने 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जोगी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लड़ा और विजयी हुए थे। प्रमोद शर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ अच्छे संबंध थे और वह पार्टी की स्थापना के समय से ही जोगी कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे।
Follow us on your favorite platform: