Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Updates: बीजेपी की ​जीत पर दिल्ली में जश्न, बीजेपी कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी | Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Updates Atif Akil win From Bhopal Uttar Seat
LIVE NOW

Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Updates: बीजेपी की ​जीत पर दिल्ली में जश्न, बीजेपी कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी

Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Updates: बीजेपी की ​जीत पर दिल्ली में जश्न, बीजेपी कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी

Edited By :   Modified Date:  December 3, 2023 / 07:01 PM IST, Published Date : December 3, 2023/5:57 am IST

रायपुर: Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Update पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। छत्तीगसढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में भाजपा ने शानदार कमबैक किया है। जबकि तेलंगाना में कांग्रेस ने बीआरएस को आईना दिखा दिया है और जीत की ओर अग्रसर है। छत्तीगसढ़ तीन सीट पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस, मध्यप्रदेश में 15 सीट पर भाजपा और 6 सीट कांग्रेस जीत दर्ज कर चुकी है। अन्य सीटों पर भी जल्द जीत के आंकड़े सामने आएंगे।

Read More: CG Elaction Result 2023: भाजपा कार्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूम, शिकायत मिलने पर तत्काल लिया जाएगा एक्शन

Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Update कहां किसकी थी सरकार

  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में थी। सत्ताधारी कांग्रेस के पास 77 जबकि भाजपा के 18 सीटें थी।
  • एमपी में भाजपा के पास 128 तो विपक्षी दल कांग्रेस के पास 102 सीटें थी।
  • राजस्थान में अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस के पास 200 में से 121 सीटें जबकि भाजपा के पास यहां 70 जबकि अन्य पार्टियों के पास शेष सीट थी।
  • तेलंगाना में सत्ताधारी बीआरएस के पास 119 में 99 जबकि भाजपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम के पास संयुक्त रूप से 19 सीटें थी। यहां एक सीट खाली थी।

Read More: Tamil Nadu Weather Update: चेन्नई में अगले तीन घंटों के लिए अलर्ट जारी, बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका

विधानसभा चुनाव 2018 में किसको कितनी सीट

01. छत्तीसगढ़: कांग्रेस 77 बीजेपी 18 अन्य 1
02. मध्य प्रदेश: बीजेपी 128 कांग्रेस 98 अन्य 04
03. राजस्थान: कांग्रेस व सहयोगी 121 भाजपा 70 अन्य 9
04. तेलंगाना: बीआरएस 99 कांग्रेस 07 अन्य 12 रिक्त 01
05. मिजोरम: एमएनएफ 28 जेपीएम 06 अन्य 06

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp