रायपुर। Neha Bharti resigns from Congress छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान कांग्रेस और बीजेपी में बागवत थमने का नाम नहीं ले रहा है। टिकट कटने से लगातार नेताओं के शुर बदल रहे हैं और अब नेता दूसरे पार्टियों में शामिल हो रहे है। इसी बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, नेहा भारती कांग्रेस छोड़कर JCCJ में शामिल हो गई है।
Neha Bharti resigns from Congress आपको बता दें कि नेहा भारती मस्तूरी से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया की बहु है। अब JCCJ ने नेहा भारती को बिल्हा से प्रत्याशी बनाया और अब बीजेपी उम्मीदवार धरम लाल कौशिक और कांग्रेस से सियाराम कौशिक के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगी।
Read More: पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी जान का खतरा बताया, एसीबी अदालत को लिखा पत्र
बता दें कि साल 2018 में बिल्हा विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी धरम लाल कौशिक को 84431 वोट देकर जिताया था। उधर, कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र शुक्ला को 57907 वोट हासिल हो सके थे, और वह 26524 वोटों से हार गए थे।
Follow us on your favorite platform: