कोहिमा, 21 फरवरी । केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) नगालैंड में सभी समुदायों की सामाजिक और आर्थिक समानता के लिए काम करेगी।
read more: जली बोलेरो में 2 लोगों के शव मिलने का मामला। हिंदू महापंचायत में आरोपी मोनू के समर्थन में उठी आवाज
नगालैंड के नवनिर्मित जिले त्सेमिन्यु में आरपीआई के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी दलित और अल्पसंख्यक और कृषक समुदाय के कल्याण के लिए दृढ़ है।
उन्होंने कहा, “हमने राज्य में और अधिक विकास लाने के उद्देश्य से पार्टी के संस्थापक व भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब आंबेडकर की परिकल्पना के अनुसार 27 फरवरी को होने वाले नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवार खड़े किए हैं।”