कोहिमा, 13 फरवरी । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को चुनावी राज्य नगालैंड का दौरा करेंगे। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सुत्रों ने बताया कि नड्डा भाजपा और उसके सहयोगी दल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की संयुक्त रैली में शामिल होंगे। इस रैली में नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा आज नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र भी जारी करेंगे।
गौरतलब है कि 60 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा और एनडीपीपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें भाजपा 20 सीटों पर और एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। मतदान 27 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती दो मार्च को होगी।
Follow us on your favorite platform: