Jan Aakrosh Yatra
MP Congress 1st list hold!: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को बस चंद दिनों का दिन बाकि है। जिसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस में लगातार दिग्गजों की मैराथन बैठकें जारी है। पार्टी के तमाम दिग्गजों के साथ दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श किया जा रहा है। हालांकि बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है जल्द ही बीजेपी दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। उधर कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट पर चर्चा कर रही है।
MP Congress 1st list hold!: लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। एमपी कांग्रेस की उम्मीदवार की पहली लिस्ट होल्ड कर दी गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि कांग्रेस अपनी लिस्ट अभी अपनी लिस्ट जारी नहीं कर रही है। डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सूचीआचार संहिता लगने के आसपास आएगी। आचार संहिता लगने के आसपास टिकट वितरण का काम होगा। हमारे टिकट तय हैं, लेकिन सूची बाद में जारी की जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ता मेहनत करके अपना काम चला रहे हैं। बीजेपी ने प्रत्याशियों को बांट रखा है पैसा। प्रत्याशियों को 20-20 करोड़ दे रखे हैं।
ये भी पढ़ें- Cylinder in Rs.450: लाडली बहनों को कैसे मिलेंगे गैस सिलेंडर रिफिल के 450 रुपए? जानें पात्रता, ये दस्तावेज जरूरी