PM Modi ko Meghalaya me rally ke liye nahi mili permission

पीएम मोदी को नहीं मिली मेघायल में रैली करने की इजाजत!… प्रदेश सरकार ने बताई ये बड़ी वजह

PM Modi Meghalaya rally : मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं और सभी पार्टी के दिग्गज नेता वोटर तक पहुंचने के लिए अलग-अलग

Edited By :  
Modified Date: February 20, 2023 / 09:19 AM IST
,
Published Date: February 20, 2023 9:19 am IST

नई दिल्ली : PM Modi Meghalaya rally : मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं और सभी पार्टी के दिग्गज नेता वोटर तक पहुंचने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी 24 फरवरी को शिलांग और तुरा में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं।हालांकि, तुरा के पीए सांगमा स्टेडियम में मेघालय सरकर ने पीएम मोदी की रैली के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है। मेघालय सरकार के तहत आने वाले राज्य खेल विभाग ने मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के गृह निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण तुरा में बने इस स्टेडियम में रैली की इजाजत देने से इनकार करते हुए कहा कि यहां अभी निर्माण कार्य चल रहा है और सुरक्षा के लिहाज से जगह पीएम की रैली के लिए उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें : मार्क जुकरबर्ग ने Facebook यूजर्स को दिया बड़ा झटका,अब इस चीज के लिए चुकाने पड़ेंगे पैसे 

भाजपा की लहर रोकने ऐसा कर रही सत्तारूढ़ पार्टी

PM Modi Meghalaya rally :  इधर, रैली की जगह नहीं दिए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) वाली सरकार राज्य में तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर बीजेपी की लहर को रोकना चाहती है और इसिलिए ऐसे कदम उठा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल तेम्बे ने कहा, ‘खेल विभाग ने बीजेपी को बता दिया है कि स्टेडियम में इतनी बड़ी सभा का आयोजन उचित नहीं होगा क्योंकि वहां पर अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में वहां रखा गया सामान सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हो सकता है।’ इस स्टेडियम के निर्माण का 90 फीसदी पैसा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिया है। इसे बनाने में 127 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस स्टेडियम का उद्घाटन पिछले साल 16 दिसंबर को ही हो गया था। मुख्यमंत्री सांगमा ने इसका उद्घाटन किया था।

यह भी पढ़ें : DA Hike latest update : सरकारी कर्मचारियों पर बरसेगा पैसा, इतनी बढ़ेगी सैलेरी, कैबिनेट की बैठक में ऐलान करेगी सरकार! 

लोग देंगे भाजपा को समर्थन

PM Modi Meghalaya rally :  बीजेपी ने सवाल उठाया है कि उद्घाटन हो जाने के बाद भी रैली के लिए स्टेडियम का नहीं मिल पाना बताता है कि विपक्ष किस मंशा के साथ काम कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव रितुराज सिन्हा ने कहा कि स्टेडियम के उद्घाटन के दो महीने बाद सरकार इसे रैली के लिए अधूरा और अनुपलब्ध बताती है, इस बात से हैरानी होती है। उन्होंने कहा, ‘क्या कोनराड संगमा और मुकुल संगमा बीजेपी से डर गए हैं? वो यहां बीजेपी की लहर से घबरा गए हैं और इसलिए इसे रोकना चाहते हैं। वो कोशिश करें लेकिन मेघायल के लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार बीजेपी को समर्थन देकर रहेंगे।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers