शिलांगः List of richest candidates मेघालय के विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनकी संपत्ति पिछले पांच साल में 68 प्रतिशत बढ़कर 146.31 करोड़ रुपये हो गई है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) और ‘मेघालय इलेक्शन वॉच’ की एक रिपोर्ट के अनुसार मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मेरांग सीट से मैदान में उतरे यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के प्रमुख लिंगदोह ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अपनी संपत्ति 87.26 करोड़ रुपये घोषित की थी।
Read More : Morena news: कन्या छात्रावास में छात्राओं के साथ हो रहा खिलवाड़, प्रबंधन की काली करतूतों का भांडाफोड़
List of richest candidates रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले पांच साल में 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा के लिए 68 सदस्य चुने गए। 2018 के चुनावों में 60 उम्मीदवार जीते थे जबकि उसके बाद हुए उपचुनावों में आठ उम्मीदवारों को जीत मिली थी। एडीआर और ‘मेघालय इलेक्शन वॉच’ ने उन 61 उम्मीदवारों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया, जो इस चुनाव में भी किस्मत आजमा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार फिर चुनाव लड़ रहे इन 61 विधायकों की संपत्ति में औसत 77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा की संपत्ति में 164 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2018 में उनकी संपत्ति 5.33 करोड़ रुपये थी, जो बढ़कर 14.06 करोड़ रुपये हो गई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी मामलों के मंत्री स्निआवभलंग धर की संपत्ति में पिछले पांच वर्ष में सबसे अधिक 607 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) उम्मीदवार के रूप में नर्तियांग सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे धर ने 2018 में 6 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी, जो बढ़कर 45 करोड़ रुपये हो गई। दादेंग्रे निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बिजली मंत्री जेम्स पीके संगमा की संपत्ति 2018 में 7 करोड़ रुपये थी, जो 568 प्रतिशत बढ़कर 2023 में 53 करोड़ रुपये हो गई।
Read More : प्रदीप मिश्रा ने बताया कम समय में अमीर बनने का मंत्र, हफ्ते भर में दिखेगा असर
नेता प्रतिपक्ष मुकुल संगमा और उनकी पत्नी डीडी शिरा की संपत्ति 2018 में 13.59 करोड़ रुपये थी, जो 108 प्रतिशत बढ़कर 2023 में 28.21 करोड़ रुपये हो गई। एडीआर और ‘मेघालय इलेक्शन वॉच’ ने जिन 61 उम्मीदवारों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया, उनमें एनपीपी के 28, यूडीपी के 12, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 10, भाजपा के सात और कांग्रेस व वीपीपी का एक विधायक शामिल है।
Follow us on your favorite platform: