Raipur Assembly Election 2023: राजधानी रायपुर की चार सीटों का गणित! असल मुद्दे छोड़ सक्रियता-निष्क्रियता, बाहरी-लोकल पर हो रही बात |

Raipur Assembly Election 2023: राजधानी रायपुर की चार सीटों का गणित! असल मुद्दे छोड़ सक्रियता-निष्क्रियता, बाहरी-लोकल पर हो रही बात

Raipur Assembly election 2023: बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि वह महंत राम सुंदर दास का सम्मान करते हैं, तो वही रामसुंदर दास का कहना है कि वह सेवक के रूप में रायपुर दक्षिण की जनता का काम करेंगे । उन्हें रायपुर दक्षिण की जनता पर पूरा भरोसा है ।

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2023 / 06:05 PM IST
,
Published Date: November 8, 2023 6:02 pm IST

Raipur Assembly Election 2023: रायपुर। रायपुर की चारों विधानसभा दक्षिण, पश्चिम, उत्तर और ग्रामीण में इस बार मुद्दे नहीं चेहरे पर चुनाव होता दिखाई दे रहा है। रायपुर में मुद्दे को छोड़ विकास भ्रष्टाचार,सक्रियता- निष्क्रियता और बाहरी व लोकल पर बात हो रही है । इस बार के चुनाव के प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा किसान, गाय, सिलेंडर, आवास शिक्षा, स्वस्थ आदि को लेकर रायपुर के चारों विधानसभा कोई बात नहीं हो रही है ।

रायपुर दक्षिण की बात करें तो यहां पर सेठ बृजमोहन अग्रवाल वर्सेस महंत राम सुंदर दास की लड़ाई है । एक और भारतीय जनता पार्टी के सात बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल है तो दूसरी ओर स्वच्छ सरल छवि के महंत रामसुंदर दास । दोनों के छवि हिंदूवादी नेता के रूप में है। बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि वह महंत राम सुंदर दास का सम्मान करते हैं, तो वही रामसुंदर दास का कहना है कि वह सेवक के रूप में रायपुर दक्षिण की जनता का काम करेंगे । उन्हें रायपुर दक्षिण की जनता पर पूरा भरोसा है ।

read more: PM Modi Speech in Morena: मुरैना पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा को कर रहे संबोधित, देखें लाइव

Raipur Assembly Election 2023 रायपुर उत्तर की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा पर बाहरी होने का आरोप लग रहा है तो वही कुलदीप जुनेजा के बारे में मतदाता कह रहे हैं कि केवल नमस्ते नमस्ते से इस बार काम नहीं चलेगा ।

रायपुर ग्रामीण में कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज शर्मा अपने पिता सत्यनारायण शर्मा की छाया बनाकर चुनावी मैदान में है । उनका कहना है कि पहले भी रायपुर ग्रामीण की जनता को एक के साथ एक फ्री मिला था और इस बार अगर वह चुनाव जीते हैं तो उन्हें उनके रूप में सेवक मिलेगा और सत्यनारायण शर्मा का अनुभव और आशीर्वाद ।

read more: कंबोडिया ने ऑनलाइन जालसाजी करने के आरोप में 25 जापानी नागरिकों को निर्वासित किया

रायपुर पश्चिम में सक्रियता और निष्क्रियता की बात हो रही है यहां के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय अपने आप को पिछले 5 साल से सक्रिय और जनता के साथ जुड़े होने के बात करते हुए जीत का दावा कर रहे हैं । अब तक की स्थिति के अनुसार ऐसा लगता है कि विधानसभा का चुनावी स्कोर इस बार 2-2 रहेगा वैसे परिस्थितियां रोज बदल रही हैं ।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

 

 
Flowers