Elderly and disabled people are voting in Indore

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में भी मतदान जारी, इन लोगों को मिला वोट फ्रॉम होम का अधिकार

Elderly and disabled people are voting in Indore इंदौर में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांगों का मतदान जारी

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2023 / 08:38 AM IST
,
Published Date: November 7, 2023 8:18 am IST

Elderly and disabled people are voting in Indore: इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। यूं तो सूबे में मतदान की तारीख 17 नवंबर तय की गई है, लेकिन बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की सुविधा आज यानी सोमवार 6 नवंबर से शुरू हो गई है। इंदौर जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में 4 हजार 666 दिव्यांग और बुर्जुग मतदाताओं द्वारा घर से मतदान करने का विकल्प चुना गया है। मतदान की प्रक्रिया बीते दिन सोमवार 6 नवंबर से शुरू हो गई है। इनके मतदान का सिलसिला 9 नवंबर तक जारी रहेगा।

मतदान की प्रक्रिया की होगी रिकार्डिंग

Elderly and disabled people are voting in Indore:संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग की जा रही है। जिले में 80 साल से अधिक उम्र और दिव्यांगों के मतदान की प्रक्रिया 06 नवंबर से 09 नवंबर 2023 तक जारी रहेगी। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 6 नवंबर 2023 को सुबह 6 बजे से श्री अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज (आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज) इंदौर से किया गया और मतदान दल के लौटने के बाद बैलेट पेपर प्रशासनिक संकुल भवन के जिला कोषालय कार्यालय में जमा किया जाएगा।

पोस्टल बैलेट जमा करने की देनी होगी जानकारी

Elderly and disabled people are voting in Indore: अभ्यर्थियों को पोस्टल बैलेट के जमा होने और प्राप्त करने की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी जाएगी। अभ्यर्थी चाहे तो अपना प्रतिनिधि (जिसमे बी.एल.ए भी शामिल हैं) इस प्रक्रिया को देखने के लिए नियुक्त कर सकते हैं। इसकी सूचना अभ्यर्थी रिटर्निंग अधिकारी को देना होगी। मतदाताओं को बी.एल.ओ. के माध्यम से मतदान के दिन और समय की सूचना अलग से दी जाएगी। राजनीतिक दलों या अभ्यर्थियों या उनके अधिकृत व्यक्ति भी मौजूद रह सकेंगे।

3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

Elderly and disabled people are voting in Indore: मालूम हो कि मध्य प्रदेश में चुनावों के ऐलान के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू है। नामांकन जमा करने और उनकी जांच समेत सभी चुनावी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं। अब राज्य की जनता अपने लौकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए 17 नवंबर को मतदान करेगी। चुनावों के नतीजे अन्य चुनावी राज्यों के नतीजों के साथ 3 दिसंबर को आएंगे।

ये भी पढ़ें- PM Modi Surajpur Visit: चरम पर चुनावी प्रचार, सूरजपुर की आम सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

ये भी पढ़ें- CG Assembly Election 2023: आज छत्तीसगढ़ में गरजेंगी प्रियंका गांधी, बालोद और कुरूद में जनसभा को करेंगी संबोधित

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers