big statement of BJP candidate: इंदौर। विधानसभा एक से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय मंच से जनता को संबोधित किया। भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी ने मुझे विधायक का टिकट दिया तो कुछ न कुछ सोच समझ कर दिया है। लेकिन मैं जीत के बाद सिर्फ विधायक तो रहूंगा नहीं, कुछ न कुछ तो बनूंगा ही। जब कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि बनूंगा की नहीं बनूंगा, तब जनता ने कहा सीएम बनेंगे ।
इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ जिसे मेरा फोन जाए और काम न हो। मेरा नाम घोषित होने के बाद कई अधिकारियों की नींद उड़ गई है।
MP Assembly Election वहीं बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला की तुलना सूर्पनखा से की है। उन्होंने कहा कि सूर्पनखा ने भगवान राम की खूबसूरती को देकर अपना रूप बदलकर उन्हें रिझाने का प्रयास किया, फिर वह लक्ष्मण जी के पास गई तो लक्ष्मण जी ने उनकी नाक काट दी। ऐसे ही कोई बहरूपिया चुनाव में कथा, भागवत कथा, धार्मिक आयोजन के नाम पर आपके पास आए तो उनकी नाक मत काटना। चुनाव वाले दिन सब लोग बीजेपी को वोट डालना उस बहरुपीये की नाक खुद ब खुद कट जाएगी ।
read more: एलआईसी को आयकर विभाग से 84 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस, अपील करेगी
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय छोटा बांगड़दा के सत्य सरोज वाटिका में कार्यकर्ताओं के समागम को सम्बोधित कर रहे थे।